Bilaspur University Admit Card 2021: यूजी, पीजी फाइनल ईयर एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, बिलासपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कल से
ABVV Bilaspur University Admit Card 2021 जिन छात्र-छात्राओं ने बिलासपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरे हैं वे अपना एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट bilaspuruniversity.ac.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनोलड कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ABVV Bilaspur University Admit Card 2021 Download: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने बिलासपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरे हैं, वे अपना एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, bilaspuruniversity.ac.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स सीधे बिलासपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा पोर्टल, exam.bucgexam.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनोलड कर सकते हैं।
इस लिंक से करें अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड
ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड
यूजी या पीजी कोर्सेस के फाइनल ईयर के छात्र-छात्राएं अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद स्टूडेंट्स सेक्शन में दिये गये प्रवेश पत्र से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर यूजर आईडी, आधार संख्या या इनरोलमेंट नंबर और एडमिट कार्ड टाइप का चुनाव करके सबमिट करें। इसके बाद नये पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।
कल से शुरू हो रही हैं बिलासपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं
इससे पहले बिलासपुर विश्वविद्यालय ने हाल ही में 22 मई 2021 को विभिन्न कोर्सेस के फाइनल ईयर या सेमेस्टर के एग्जाम के लिए डेटशीट जारी कर दिये थे। विश्वविद्यालय द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों – बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीलिब और परा-स्नातक पाठ्यक्रमों एमए, एमएससी, एमकॉम और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा अंतिम वर्ष की परीक्षाओं जून 2021 माह के दौरान आयोजित की जानी है। इनमें से कुछ कोर्सेस की परीक्षाएं कल, 1 जून 2021 से शुरू होने जा रही हैं। विभिन्न कोर्सेस के परीक्षार्थी अपने सम्बन्धित टाईम-टेबल को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।