Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE 2021) - 100% तक स्कॉलरशिप और NASA जाने का दे रहा है मौका

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 22 Oct 2021 03:08 PM (IST)

    ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों फॉर्मेट में 11 से 19 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस एग्जाम में बैठने वाले छात्र 100% तक स्कॉलरशिप नकद पुरस्कार और NASA की यात्रा करने का मौका पा सकते हैं।

    Hero Image
    ANTHE के लिए रजिस्टर करने पर तुरंत मिलेगा स्कूल बूस्टर कोर्स बिल्कुल मुफ्त।

    क्लास 7वीं से लेकर 12वीं में पढ़ रहे के छात्रों के लिए, Aakash National Talent Hunt Exam (ANTHE) डॉक्टर या इंजीनियर बनने की दिशा में पहला कदम है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों फॉर्मेट में 11 से 19 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस एग्जाम में बैठने वाले छात्र, 100% तक स्कॉलरशिप, नकद पुरस्कार और NASA की यात्रा करने का मौका पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं, ANTHE के लिए रजिस्टर करने पर तुरंत मिलेगा स्कूल बूस्टर कोर्स बिल्कुल मुफ्त। यह स्कूल बूस्टर कोर्स, स्कूल की पढाई और परीक्षाओं में काफी सहायक है|

    इसके अलावा, Aakash BYJU’S में उपलब्ध विभिन्न NEET और JEE कोर्सेज के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करके ANTHE 2021 मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी के आपके सपने को आगे बढ़ाने में भी आपकी मदद करेगा। परीक्षा का उद्देश्य आपके कमजोर विषयों की पहचान करना और Aakash BYJU’S के योग्य फैकल्टी के मार्गदर्शन से उसे ठीक करना भी है।

    परीक्षा का नाम आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा
    योग्यता क्लास VII, VIII, IX, X, XI और XII में पढ़ने वाले छात्र, छात्राएं
    परीक्षा शुल्क 99/- (जीएसटी सहित)
    परीक्षा का फॉर्मेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
    रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि ऑनलाइन परीक्षा के लिए: परीक्षा की तारीख से 3 दिन पहले
    ऑफलाइन परीक्षा के लिए: परीक्षा की तारीख से 7 दिन पहले
    परीक्षा की तिथियां

    ऑनलाइन परीक्षा की तिथि

    11-19 दिसंबर, 2021

    ऑफलाइन परीक्षा की तिथि

    12 और 19 दिसंबर, 2021

    परीक्षा का समय

    ऑनलाइन परीक्षा के लिए

    सुबह 10.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक (छात्र लॉगिन विंडो के दौरान कभी भी परीक्षा दे सकते हैं)

    ऑफलाइन परीक्षा के लिए

    सुबह का स्लॉट- सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक

    शाम का स्लॉट - शाम 4.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

    ANTHE रिजल्ट

    2 जनवरी 2022, क्लास X, XI, XII में पढ़ने वाले छात्रों, छात्राओं के लिए

    4 जनवरी 2022, क्लास VII, VIII और IX में पढ़ने वाले छात्रों, छात्राओं के लिए

    आपको ANTHE 2021 रजिस्टर क्यों करना चाहिए?

    1. डॉक्टर या इंजीनियर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए

    2. 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए

    3. NASA की फ्री ट्रिप जीतने का मौका पाने के लिए

    4. स्कूल बूस्टर कोर्स (मेरिटनेशन द्वारा पावर्ड) तक फ्री एक्सेस प्राप्त करने के लिए

    5. नकद पुरस्कार के लिए

    6. अपनी ऑल इंडिया रैंक पाने के लिए

    ANTHE 2021 के लिए रजिस्टर कैसे करें?

    1. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें

    2. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें

    3. अपनी डिटेल्स सबमिट करें और पेमेंट को पूरा करें

    4. अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए जरूरी डिटेल्स भरें

    5. रजिस्ट्रेशन पर अपना ANTHE 2021 एडमिट कार्ड प्राप्त करें और पाएं फ्री स्कूल बूस्टर कोर्स

    ANTHE 2021 के लाभ

    100% तक की स्कॉलरशिप और कैश पुरस्कार के अलावा, ANTHE 2021 के और भी कई लाभ हैं -

    जीतें NASA जाने का मौका

    स्कॉलरशिप और कैश पुरस्कारों के अलावा, 5 भाग्यशाली स्टूडेंट्स को मिलेगा NASA जाने का मौका

    Aakash BYJU'S के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

    ANTHE छात्रों को ऑल इंडिया स्तर पर उनकी क्षमता का आकलन करने में मदद करता है। इसी आधार पर छात्र Aakash BYJU'S के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में NEET और JEE जैसी मेडिकल और इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं।

    स्कूल बूस्टर कोर्स का एक्सेस

    ANTHE 2021 को रजिस्टर करने वाले छात्रों को फ्री मेरिटनेशन स्कूल बूस्टर कोर्स का भी लाभ मिलेगा। स्कूली छात्रों के लिए तैयार किया गया यह कोर्स उन्हें स्वतंत्र रूप से सेल्फ मोटिवेटेड लर्नर बनने में मदद करेगा। यह कोर्स छात्रों में एक मजबूत वैचारिक आधार बनाकर उन्हें स्कूल की प्रत्येक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद करेगा।

    Note - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।