AAI JE ATC Admit Card 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी जूनियर एग्जीक्यूटिव CBT के एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 27 दिसंबर को
जिन उम्मीदवारों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए अप्लाई किया है वे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए अपना हॉल टिकट (AA ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर टैफिक कंट्रोल यानी एटीसी) के 496 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित किए जाने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (AAI JE ATC Admit Card 2023) जारी कर दिए हैं। अथॉरिटी द्वारा सीबीटी एडमिट कार्ड आज यानी मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को जारी किए गए और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, aai.aero पर एक्टिव कर दिया गया है।
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए अप्लाई किया है, वे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र (AAI JE ATC Admit Card 2023) डाउनलोड पेज पर अपनी यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा और फिर उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड व प्रिंट कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र (AAI JE ATC Admit Card 2023) डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए व्यक्तिगत विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए और त्रुटि होने पर संशोधन के लिए तुरंत एग्जाम बॉडी की हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए।

यह भी पढ़ें - UP Police Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती अधिसूचना इसी हफ्ते, UPPRPB अपडेट
AAI JE ATC Admit Card 2023: परीक्षा 27 दिसंबर को
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इससे पहले जूनियर एग्जीक्यूटिव CBT के आयोजन की तारीख की घोषणा की थी। अथॉरिटी द्वारा 15 नवंबर को जारी अपडेट के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 27 दिसंबर 2023 को किया जाना है। इसमें सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अब अपना प्रवेश पत्र (AAI JE ATC Admit Card 2023) आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।