4 Year Graduation: DU और AMU सहित ये यूनिवर्सिटीज शुरू करेंगी चार वर्षीय ग्रेजुएशन, यहां पढ़िए पूरी जानकारी
4 Year Graduation दिल्ली विश्वविद्यालय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय विश्व भारती विश्वविद्यालय असम विश्वविद्यालय तेजपुर विश्वविद्यालय केंद्रीय जम्मू विश्वविद्यालय सिक्किम विश्वविद्यालय और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी समेत अन्य यूनिवर्सिटीज चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं।

एजुकेशन डेस्क। 4 Year Graduation: देश भर की सेंट्रल, स्टेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में अब चार वर्ष का ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अनुसार, आगामी शैक्षणिक सत्र से 19 केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित देश भर के कुल 105 विश्वविद्यालय चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोगाम ( Four-Year Undergraduate Programm , FYUGP) की शुरुआत करेंगे। फिलहाल, चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रमों के लिए चयन करने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों के नाम हैं- दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, विश्व भारती विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय केंद्रीय जम्मू विश्वविद्यालय, सिक्किम विश्वविद्यालय और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी है।
इसके अलावा श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, राजीव गांधी विश्वविद्यालय तथा हरियाणा, दक्षिण बिहार और तमिलनाडु स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी यह पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। वहीं, यह भी कहा गया है कि, जो यूनिवर्सिटी अभी तीन साल के कोर्स में ही एडमिशन जारी रखना चाहती है, वे ऐसा कर सकती है।
इस तरह अन्य विश्वविद्यालयों में 18 स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 22 राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं। बता दें किनेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy, NEP) ने इस यह सिफारिश की थी कि यूजी की डिग्री तीन या चार साल की हो, इसके साथ ही उपयुक्त प्रमाणपत्र प्रदान करने के साथ ही इस अवधि के भीतर कई मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन हो।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने किया था लागू
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साल 2013 में चार वर्षीय ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम शुरू किया था। हालांकि, यह मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल यानी कि 2014 में ही इसे वापस ले लिया गया था। लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।