Move to Jagran APP

RBSE 10th Result 2019 LIVE: Rajasthan Board Ajmer, 79.88 फीसद छात्र पास; लड़कियों ने मारी बाजी

RBSE 10th Result 2019 LIVE rajresults.nic.in पर Rajasthan Board Ajmer क्‍लास 10वीं का रिजल्‍ट घोषित हो गया है। छात्र कुछ स्‍टेप्‍स में अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं |

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 31 May 2019 11:47 AM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2019 04:51 PM (IST)
RBSE 10th Result 2019 LIVE: Rajasthan Board Ajmer, 79.88 फीसद छात्र पास; लड़कियों ने मारी बाजी
RBSE 10th Result 2019 LIVE: Rajasthan Board Ajmer, 79.88 फीसद छात्र पास; लड़कियों ने मारी बाजी

जयपुर, जेएनएन।  RBSE Rajasthan Board10th Result 2019 LIVE राजस्‍थान बोर्ड के क्‍लास 10 का रिजल्‍ट rajresults.nic.in पर घोषित कर दिया गया है। इस बार 79.88 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। बीएसईआर अजमेर ने आधिकारिक सूचना में पहले ही बता दिया था कि राजस्थान बोर्ड के 10वीं के रिजल्‍ट सोमवार यानी 3 जून 2019 शाम चार बजे घोषित होंगे।

loksabha election banner

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) के ऊपर राजस्थान बोर्ड के क्‍लास 10 के रिजल्‍ट की जिम्‍मेदारी है। कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल होने वाले 10.2 लाख छात्रों को रिजल्‍ट की घोषणा की उम्‍मीद थी। आरबीएसई (RBSE) के 2019 के 10 वीं रिजल्‍ट की औपचारिक घोषणा होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर उपलब्ध है। वैकल्पिक रूप से छात्र BSER 10th Result 2019 के डायरेक्‍ट लिंक से भी रिजल्‍ट तक पहुंच सकते हैं।

आरबीएसई में 2019 में 10 वीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्‍ट की प्रतीक्षा कर रहे थे। रिजल्‍ट के लिए वे ऑनलाइन एक्सेस कर रहे हैं। राजस्थान बोर्ड के 2019 के दसवीं के रिजल्‍ट की तत्‍काल जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- rajresults.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

RBSE 10 Result LIVE Updates 

- RBSE 10वीं बोर्ड एग्जाम में 79.45 फीसद छात्र जबकि 80.35 फीसद छात्राएं पास हुई हैं।

- 99.33 अंकों के साथ हितेश कुमार शर्मा ने 10 वीं में टॉप किया है। 

- इस साल 11,22,651 छात्र 10वीं बोर्ड के एग्जाम में बैठे थे।

- RBSE 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के इस बार भी पिछड़े।

- RBSE 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड एग्जाम में 79.88 फीसद छात्र पास हुए हैं।

- राजस्थान बोर्ड ने RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

- राजस्‍थान बोर्ड, अजमेर ने 6 जून को कक्षा 8 का रिजल्‍ट जारी किया था, जिसमें 6.87 लाख छात्र पास हुए थे। इस साल पूरे राज्‍य में 15 से 25 मार्च के बीच परीक्षा हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, क्‍लास 8 में इस बार 12.96 लाख छात्र रजिस्‍टर्ड हुए थे। परीक्षा में 12.74 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा में कुल 6.87 लाख छात्र पास हुए थे।

- नहीं जारी होगी मेरिट लिस्‍ट- पिछले साल राजस्‍थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने तय किया था कि बोर्ड परीक्षा को कोई मेरिट लिस्‍ट नहीं जारी की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले के बाद राजस्‍थान कोर्ड को व्‍यवस्‍था में परेशानियों का सामना करना पड़ा था और मेरिट लिस्‍ट जारी होने से छात्रों में दबाव पैदा हो रहा था।   

- RBSE 10 वीं के रिजल्ट कब और कहां देखें- छात्र अपने रोल नंबर डाल करके आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से अपने अंकों की जांच कर सकते हैं। छात्र अपना परिणाम indiaresults.com और examresults.net पर भी देख सकते हैं।

- RBSE 10 वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैंं। एसएमएस के माध्यम से उनके परिणाम की जांच करने के लिए, RESULT RAJ10 रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें, आपको अपना परिणाम एसएमएस अलर्ट के रूप में मिलेगा।

- 2019 में क्‍लास 12 के कॉमर्स के रिजल्‍ट में 91.46% छात्र पास हुए थे। इस परीक्षा के लिए 42140 उम्‍मीदवारों से रजिस्‍ट्रेशन कराया था, जिसमें से 41651 परीक्षा में उपस्थित हुए। कॉमर्स की परीक्षा को  91.46% छात्रों ने पास किया।   

- राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10 वीं के नतीजे rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। छात्र कुछ स्‍टेप्‍स  में अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं |

- राजस्‍थान बोर्ड 10वीं में इस बार 11 लाख 22 हजार 651 छात्र रजिस्टर्ड हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार प्रदेश में 64 हजार 633 छात्र ज्यादा रजि‍स्‍टर्ड हुए हैं। 

- इससे पहले रविवार को राजस्‍थान के शिक्षा मंत्री गोव‍िंद दोतेसारा ने रिजल्‍ट को लेकर ट्वीट किया था। उन्‍होंने बताया था कि रिजल्‍ट सोमवार शाम को 4 बजे रिजल्‍ट आएगा।    

सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही जारी होगा रि‍जल्‍ट
राजस्‍थान बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा 14 से 27 मार्च, 2019 के बीच हुई थी। उम्‍मीदवारों को यह जानकारी होनी चाहिए कि यह रिजल्‍ट सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही जारी किया जाएगा। इसके अलावा किसी और रिजल्‍ट की घोषणा नहीं होगी। कल छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं और RBSE के रिजल्‍ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्‍थान बोर्ड 10 वीं के रिजल्‍ट को कैसे करें चेक 
जल्‍द से जल्‍द राजस्थान बोर्ड के 10 वीं के रिजल्‍ट घोषित कल होगी। यह रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्‍ध होगा। परीक्षा देने वाले छात्र कल वेबसाइट पर जा सकते हैं और राजस्‍थान बोर्ड के 10 वीं के रिजल्‍ट को डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर आपको कई लिंक मिलेंगे। उम्‍मीदवार ‘Secondary- 2019 Result’ पर क्लिक करें। इसके बाद दूसरा पेज खुलेगा, जहां उम्‍मीदवारे को रोल नंबर भरना होगा। रोल नंबर को भर कर उसे सबमिट करें। इसे बाद राजस्‍थान बोर्ड के 10 वीं का रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर सामने आएगा। भविष्‍य में संदर्भ के लिए उम्‍मीदवार को डाउनलोड करना चाहिए और उसका प्रिंट आउट निकालना चाहिए।

UPSEE 2019 Result LIVE : यूपीएसईई का रिजल्‍ट आज शाम upsee.nic.in पर घोषित होगा

स्‍कूल से मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट
छात्रों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि RBSE के 2019 के 10 वीं का रिजल्‍ट ऑनलाइन दिया जाता है। जो प्रोविजनल की प्रकृति में है। इसे अंतिम रिजल्‍ट नहीं माना जाना चाहिए। छात्रों को इस बारे में स्कूल और परीक्षा केंद्रों से संपर्क करना चाहिए कि वे अन्‍य कक्षा में प्रवेश के लिए वास्‍तविक मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट उपलब्‍ध कराएं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.