Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस कॉलेज से एमबीए करने पर नहीं होगी प्लेसमेंट की टेंशन, देश-विदेश की कंपनी देती हैं जॉब के मौके

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 05:53 PM (IST)

    इस इंस्ट्टीयूट का एमबीए के लिए अधिकतम पैकेज 25.8 लाख पैकेज रहा है। वहीं औसत पैकेज 7.50 एलपीए रहा है। ऐसे में बिहार के कैंडिडेट्स के लिए चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना से एमबीए करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इंस्ट्टीयूट के पोर्टल से एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    बिहार के इस कॉलेज से एमबीए करने पर नहीं होगी प्लेसमेंट की टेंशन,नामी कंपनी देती हैं जॉब के मौके (Image-freepik)

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप बिहार में रहते हैं और एमबीए करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की अपडेट है। राज्य का चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) से एमबीए करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हाल ही में शैक्षणिक वर्ष 2022-24 के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था। इसमें सीआईएमपी इंस्ट्टीयूट के स्टूडेंट्स को देश ही नहीं बल्कि विदेश की कंपनीज ने जॉब ऑफर की है। स्टूडेंट्स के 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    NIRF रैंकिंग में मिला यह स्थान 

    चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना के निदेशक प्रो. राणा सिंह ने बताया कि पीजीडीएम के 98 में से 97 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो गया है। वहीं, बचे हुए एक अन्य छात्र ने अपना स्टार्ट-अप शुरू किया है। प्लेसमेंट चेयरपर्सन प्रो. विभाष कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष से इस साल औसत पैकेज में भी इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष अधिकतम पैकेज 11 लाख तक रहा था। वहीं, इस साल यह 25.8 लाख रहा है। निदेशक ने यह भी बताया है कि एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में CIMP को देश के टॉप 125 बी- स्कूलों में शामिल किय गया है।

    कैंपस प्लेसेमेंट के इन आंकड़ों को देखने के बाद बिहार का यह मैनेजमेंट कॉलेज एमबीए प्रोगाम के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि, फिर भी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अगर वे एडमिशन लेना चाहते हैं तो वे इससे जुड़ी पूरी डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर लें। यह जान लें कि फीस स्ट्रक्चर सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर लें। इसके बाद ही दाखिले के लिए आगे बढ़ें।  

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के टॉप-10 इंजीनियरिंग कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो बेहतर प्लेसमेंट पक्का

    यह भी पढ़ें: Exam Preparation Tips: स्पेशल क्लासेस ज्वाइन करने की सोच रहे हैं तो पहले जानें इसके फायदे और नुकसान

    यह भी पढ़ें: CUET UG Exam 2024: मनपसंद यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलना होगा आसान, बस तैयारी करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान