UP Rajasva Lekhpal Recruitment: उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल पद के लिए कैसे होगा चयन, यहां पढ़ें डिटेल
उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाले परीक्षा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) में भाग लेना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इस एग्जाम में प्राप्त अंकों के अनुसार उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समय-समय पर राजस्व लेखपाल के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली जाती हैं। राजस्व लेखपाल का पद प्रशासनिक पदों में गिना जाता है जो काफी प्रतिष्ठित माना जाता है। इसी कारण से युवा इस ओर आकर्षित होते हैं और इस पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
अगर आप भी उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इससे संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल पर मौजूद है। आप इस जानकारी को पढ़कर इस पद पर नौकरी के लिए एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
पहले जान लें योग्यता
यूपी राजस्व लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की प्रोफेशनल डिग्री की आवश्यकता की नहीं है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) देना है अनिवार्य
यूपी राजस्व लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा "प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET)" में भाग लेना अनिवार्य है। इस एग्जाम की वैधता 1 वर्ष के लिए होती है और इसका आयोजन प्रतिवर्ष एक बार किया जाता है। अभ्यर्थियों को इस एग्जाम में भाग लेना अनिवार्य है और इसमें अच्छा स्कोर हासिल करना भी महत्वपर्ण है।
अंत में आयोजित होगा मेंस एग्जाम
यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को राजस्व लेखपाल भर्ती निकलने पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।