Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Career Option: दसवीं के बाद साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स किस स्ट्रीम से करें पढ़ाई, यहां मिलेगा जवाब

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 07:33 AM (IST)

    Best Career Option After Class 10 Passसबसे पहली और अहम बात यह है कि छात्र-छात्राएं खुद इस बात को पहचानें कि उन्हें किस विषय को पढ़ने में मजा आता है। कौन सा सब्जेक्ट है जो आपको अट्रैक्ट करता है। आपको आर्ट्स के सब्जेक्टस पसंद है या साइंस और कॉमर्स के।

    Hero Image
    Career Guidance After Class 10: दसवीं के बाद स्टूडेंट्स ऐसे करें स्ट्रीम का चुनाव

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Best Career Option: हर स्टूडेंट्स की लाइफ में 10वीं क्लास एक ऐसा महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहां से उनके भविष्य की नींव रखी जाती है। यहां से ही तय होता है कि उन्हें आगे चलकर किस फील्ड में आगे बढ़ना है। इसका नतीजा यह है कि हाईस्कूल के बाद साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स में कौन सी स्ट्रीम चुनें इसको लेकर केवल स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि उनके पैरेंट्स भी ज्यादा चिंतित रहते हैं। स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों ही समझ नहीं पाते हैं कि आखिर वे कौन सी स्ट्रीम चुनें, जिससे चलकर करियर में बेहतर विकल्प मिल सके। ऐसे में इस छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों की इस मुश्किल को सुलझाने के लिए हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने के बाद आप आसानी से तय कर पाएंगे कि आखिर आपको किस दिशा में आगे बढ़ना है तो आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले खुद को खंगाले

    सबसे पहली और अहम बात यह है कि छात्र-छात्राएं खुद इस बात को पहचानें कि उन्हें किस विषय को पढ़ने में मजा आता है। कौन सा सब्जेक्ट है, जो आपको अट्रैक्ट करता है। आपको आर्ट्स के सब्जेक्टस पसंद है या साइंस और कॉमर्स के। इस बात का पता आप खुद ही लगा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप खुद को टटोले। यह जानने के बाद आधा काम तो वैसे ही आसान हो जाएगा। इस काम में आप अपने टीचर या काउंसलर की भी मदद ले सकते हैं। 

    पैरेंट्स के साथ करें शेयर

    स्टूडेंट्स अपनी पसंद की पहचान करने के बाद पैरेंट्स को समझाएं। उन्हें आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम आप क्यों चुनना चाहते हैं। इसके पीछे आपकी सोच क्या है। आप इन विषयों को चुनने के बाद किस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं, ये भी उन्हें क्लीयर करें। इसके साथ भविष्य में आपके पास क्या-क्या मौके हैं, इन सभी बातों की जानकारी उनको दें।

    अभिभावक भी समझें बच्चे की पसंद

    अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि, जब भी आपका बच्चा आपसे किसी भी विषय से 12वीं पढ़ने की बात करें तो पहले शांति से उसकी बात को समझें। बच्चे पर किसी तरह का दबाव न बनाएं कि मैथ्स से ही इंटरमीडिएट करना या फिर बॉयोलाजी से 12वीं करनी है। यह फैसला पूरी तरह बच्चे पर ही छोड़ दें। 

    हर फील्ड में हैं बेशुमार मौके 

    आजकल साइंस, कॉमर्स हो या फिर आर्ट्स। हर विषय में बेशुमार मौके हैं। बदलते वक्त के साथ परांपरगत कोर्सेज के नए पाठ्यक्रम बढ़ें हैं और उनके साथ बढ़ें करियर के विकल्प भी। इसलिए पैरेंट्स को यह सोचकर परेशान होने की जरूरत नहीं है कि अगर उनके बच्चे ने मैथ्स को छोड़कर कोई और विषय चुना है तो उन्हें बेहतर मौके नहीं मिलेंगे।