इस फाउंडेशन में स्कॉलरशिप का मौका, एप्लीकेशन प्रॉसेस, अमाउंट सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक
अगर आप भी स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं तो आप दिल्ली विश्वविद्यालय समेत स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन और इंफोसिस फाउंडेशन की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन स्कॉलरशिप में आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है। स्कॉलरशिप से संबंधित पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

करियर डेस्क, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय समेत स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन और इंफोसिस फाउंडेशन की ओर से छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है। जो उम्मीदवार स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं, वे दिल्ली विश्वविद्यालय और स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकते हैं। इन संस्थानों में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवार अपनी पात्रता मानदंड की जांच कर इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से पूर्णकालिक छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय वित्तीय सहायता योजना की शुरुआत की गई है। इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 8,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय 4,00,000 से कम है, उन उम्मीदवारों को 15,000 रुपये की स्कॉलरशिप और जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आयु 4,00,001 रुपये से लेकर 8,00,000 रुपये है, उन्हें 10,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन
यह स्कॉलरशिप स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से शुरू की गई है। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने कक्षा बारहवीं में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। साथ ही उम्मीदवार स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की पारिवारिक वार्षिक आय 12 लाख से कम होनी चाहिए। स्कॉलरशिप में चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इंफोसिस फाउंडेशन
इंफोसिस फाउंडेशन की ओर से छात्राओं के लिए इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 की शुरुआत की गई है। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि छात्राओं ने कक्षा बारहवीं पूरी कर ली हो। साथ ही उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टेम संबंधित कोर्स में नामांकित होना चाहिए। उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 8,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए। स्कॉलरशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को 1,00,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।