Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oxford University Online: समर वेकेशन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन Short Term कोर्सेस से बढ़ाएं Skill

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 02:26 PM (IST)

    Oxford University Online Courses यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स एवं वर्किंग प्रोफेशनल्स समर वेकेशन के दौरान ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जाने वाले तमाम ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेस करके अपनी जॉब इम्पॉयबिलिटी को बढ़ा सकते हैं या नई Skill सीख सकते हैं।

    Hero Image
    Oxford University Online Courses: जून-जुलाई में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन Short Term कोर्सेस।

    Oxford University Online Courses: स्कूल हो या कॉलेज इस समय देश के लगभग सभी संस्थानों में गर्मी की छुट्टियां चल रही है। समर वेकेशन के दौरान स्टूडेंट्स के पास पर्याप्त समय होता है कि वे एक्स्ट्रा-कैरिकुलर या क्रिएटिव एक्टिविटी करें और नई चीजे सीखें। इसके लिए स्कूली बच्चों के लिए जहां एक तरफ तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन समर कैंप आयोजित किए जाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के साथ-साथ वर्किंग प्रोफेशनल्स भी समर वेकेशन के दौरान ऑनलाइन कोर्सेस करके अपनी जॉब इम्पॉयबिलिटी को बढ़ा सकते हैं या नई Skill सीख सकते हैं। ऐसा ही एक ऑप्शन है विश्व में चौथी रैंक प्राप्त ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जाने वाले तमाम ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oxford University Online Courses: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑनलाइन Short Term कोर्सेस बढ़ाएं Skill

    कॉलेज स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कॉन्टीन्यूईंग एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न ऑनलाइन कोर्सेस को घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्मम से कर सकते हैं। वैसे तो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा ये शार्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्सेस साल भर चलाए जाते हैं, लेकिन बात करें जून-जुलाई 2023 की तो इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्रिएटिव राइंटिंग, सोशल ऑंत्रप्रेन्योरशिप, पब्लिक पॉलिसी इकनॉमिक्स, आदि जैसे कोर्सेस किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Short Term Courses: बड़े काम के हैं ये शार्ट टर्म कोर्सेज, अच्छी जॉब के साथ-साथ मिलेगी बढ़िया सैलरी

    Oxford University Online Courses: जून-जुलाई 2023 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन Short Term कोर्सेस

    यह भी पढ़ें - जानें ऐसे करियर विकल्प, जिनमें नहीं है डिग्री की जरुरत

    comedy show banner
    comedy show banner