ऑफिस में कानाफूसी से दूर रहने में ये तरीके करेंगे मदद, वर्कलाइफ बनी रहेगी बैलेंस्ड
वर्कप्लेस पर चार तरह बातें होना आम बात है लेकिन यह आपको देखना है कि आप इन सभी बातों से खुद को प्रभावित न करें। आपके बारे में अगर कोई गलत बात भी हो रही है तो इससे बचने के लिए जरूरी है कि सावधानी से कदम उठाएं जाएं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Office Tips: कहते हैं, कि, जहां चार लोग होंगे तो वहां चार बातें तो होंगी ही। यह बातें अच्छी और बुरी दोनों ही होती हैं। यह बात केवल पर्सनल लाइफ पर लागू नहीं होती है, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी यह देखने को मिलता है। वर्कप्लेस पर भी कुछ लोग एक-दूसरे के बारे में काम के इतर भी कई बातें करते हैं या कहा जाए कि कानाफूसी करते हैं। कई बार यह सब चीजें इस कदर हावी हो जाती है कि इसका असर लोगों के काम पर पड़ने लगता है। कैंडिडेट्स की परफॉर्मेंस कमजोर होने लगती है। ऐसा कुछ आपके साथ न हो। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप ऑफिस में होने वाली कानाफूसी से खुद को दूर रख सकती है।
खुद से करें शुरुआत
कहते हैं कि बदलाव की शुरुआत खुद से करनी चाहिए तो यहां भी यह बात लागू होती है, इसलिए आप गॉसिप से दूर रहें। आपको, जिस पल भी ऐसा लगता है कि कुछ लोग ऐसी बात कर रहे हैं तो आप काम का हवाला देकर उस ग्रुप से हट सकते हैं।
बात बदल दें
अगर आपको लगता है कि इस ग्रुप से निकलना मुश्किल है या फिर कलीग्स क्या कहेंगे तो आप कानाफूसी के दौरान कोशिश करें कि बात को बदल दें। कहने का आशय यह है कि आप चल रही बात को बीच में बदलते हुए वापस काम पर ले आएं। इसस प्रयास से भी आप गॉसिप से बच सकते हैं।
ऐसे लोगों से बनाएं दूरी
अगर इन प्रयासों के बाद भी आप खुद को बचा नहीं पा रहे हैं तो आप ऐसे लोगों से सीधा दूरी ही बना लें। संभव है कि एक पल के लिए आपका यह कदम ऐसे लोगों को बुरा लगे लेकिन आप इस पर ध्यान न देते हुए आगे बढ़ें। आप कोशिश करें कि आप इस सर्किल से बाहर निकल जाएं, जिससे भविष्य में कोई आपसे इस बारे में सवाल न कर सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।