Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL 2022 : परीक्षा को क्रैक करने के स्‍मार्ट टिप्‍स

    By Dheerendra PathakEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 03:47 PM (IST)

    पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बहुत से उम्मीदवार एसएससी सीजीएल को क्रैक करना चाह रहे हैं लेकिन वे इस दुविधा में हैं कि इसकी तैयारी कैसे करें। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दिये सुझाव आपके काफी काम के हो सकते हैं।

    Hero Image
    तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम, विषयों के वेटेज व परीक्षा पैटर्न को जान लेना जरूरी होता है

    सतेंद्र कुमार। केंद्र सरकार के विभिन्‍न विभागों/मंत्रालयों में समूह बी और सी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली आगामी एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022-23 के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसके पहले चरण की परीक्षा (टियर-एक) दिसंबर 2022 में प्रस्‍तावित है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बहुत से उम्मीदवार इस परीक्षा को क्रैक करना चाह रहे हैं, लेकिन वे इस दुविधा में हैं कि इसकी तैयारी कैसे करें। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां दिये गए कुछ सुझाव आपके काफी काम के हो सकते हैं। आइये जानें, कैसे बचे हुए समय में इसकी स्‍मार्ट तैयारी करें:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसके पाठ्यक्रम के साथ विषयों के वेटेज और परीक्षा पैटर्न को जान लेना जरूरी होता है, तभी आपकी तैयारी सही दिशा में हो सकती है। एसएससी सीजीएल के पहले चरण की परीक्षा में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग और सामान्य अध्ययन जैसे विषयों से प्रश्‍न आते हैं, जिसमें प्रत्येक के लिए 50 अंक होंगे। सभी प्रश्‍न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं, इसलिए आगे की अपनी तैयारी भी आप इसी सिलेबस के अनुसार कीजिए।

    बनाएं व्‍यावहारिक योजना : परीक्षा के पाठ्यक्रम और पिछले वर्षों के प्रश्‍नपत्रों से परीक्षा पैटर्न को जानने के बाद रोजाना की तैयारी के लिए एक व्‍यावहारिक अध्‍ययन योजना बनाएं। यह योजना इस तरह की होनी चाहिए, जिसे जिसका नियमित रूप से पालन करें और उसी अनुसार तैयारी करें। हर सेक्‍शन को प्रतिदिन के आधार पर समय दें। जो भी पढ़ें, उसका अभ्यास भी करते रहें।

    बुनियादी बातों पर करें काम: तैयारी करते समय हमेशा प्रत्येक विषय का गहन ज्ञान एकत्र करने के लिए सभी विषयों की बुनियादी बातें जानने का प्रयास करें। उन विषयों पर अच्छी पकड़ होने के बाद समय प्रबंधन के लिए शार्टकट या ट्रिक्स भी सीखने की कोशिश करें। इस तरह के ट्रिक्‍स कम समय में प्रश्‍नों को हल करने में बहुत काम आएंगे।

    पसंदीदा विषयों को दें प्राथमिकता: जिन विषयों में आप अच्छे हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए अपनी रोजाना की तैयारी करें। इससे दो फायदे होंगे। एक तो आप प्रभावी ढंग से अध्ययन करने के लिए प्रेरित रहेंगे। दूसरे, उन विषयों से आपको ज्‍यादा अंक मिलने के अवसर रहेंगे। बुनियादी तैयारी के बाद अगले कदम के तौर पर अधिक से अधिक प्रश्‍नों को हल करने का अभ्‍यास करें।

    अनुशासित समय प्रबंधन: अच्छी तरह से अनुशासित समय प्रबंधन को सफलता की कुंजी माना जाता है। यदि आपने अभी तक समय प्रबंधन पर अधिक ध्‍यान नहीं दिया है, तो अब आपको इस पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। ऐसा करने के लिए सबसे पहले समय प्रबंधन की रणनीति बनाएं और रोजाना उसका पालन करने की कोशिश करें। सुनिश्चित करें कि दिन का अधिक से अधिक भाग अध्ययन, अभ्यास और अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने में इस्‍तेमाल हो। ऐसा करके बचे हुए समय में भी आराम से बेहतर परिणाम की अपेक्षा कर सकते हैं।

    सीमित स्रोत का उपयोग: अभी का समय बहुत अधिक अध्ययन सामग्री के साथ तैयारी करने का नहीं है। यदि अधिक अध्‍ययन सामग्री का इस्‍तेमाल करेंगे, तो भ्रम की स्थिति पैदा होगी। इसलिए इस भ्रम से बचने के लिए केवल एक स्रोत के अध्‍ययन सामग्री पर भरोसा करें। जो भी अध्‍ययन सामग्री चुनें, इस बात का ध्यान रखें कि वह गुणवत्तापूर्ण हो।

    कटआफ के अनुसार तैयारी: पिछले वर्ष का कटआफ क्‍या रहा है, यह जानना भी आपके लिए जरूरी है। इसी से आगामी संभावित कटआफ का कोई अंदाजा मिलेगा। फिर उसी अनुसार तैयारी की रणनीति बनाने और अपने लिए एक बेंचमार्क सेट करने में भी मदद मिलेगी। ऐसा करने से आपको पिछले वर्ष के कटआफ से अधिक स्कोर करने में भी मदद मिलेगी।

    नोट्स तैयार करते रहें: इस परीक्षा की तैयारी करते समय अध्ययन नोट्स तैयार करना बहुत जरूरी माना जाता है। अच्छे अध्ययन नोट्स के जरिए महत्‍वपूर्ण चीजों पर ध्‍यान आसानी से दिया जा सकता है। इससे अंतिम क्षणों में रिवीजन में भी मदद मिलती है। ये अध्ययन नोट्स आपको यह समझने में भी मदद करेंगे कि कौन-सा विषय महत्वपूर्ण है और कौन-सी सामग्री कम महत्वपूर्ण है।

    करें अधिक से अधिक माक टेस्‍ट का अभ्यास: आखिर के बचे हुए 20 से 30 दिनों में अधिक से अधिक माक टेस्ट देने की कोशिश करें। इससे अपने कमजोर क्षेत्रों का विश्लेषण करने और उन्हें सुधारने में मदद मिलेगी। माक टेस्ट कम से कम समय में अधिकतम प्रश्नों को हल करने की आपकी कुशलता को भी बढ़ाएगा। इससे आपको वास्तविक परीक्षा का पूर्वावलोकन करने में भी मदद मिलेगी। प्रत्येक माक टेस्ट के बाद अपने परिणाम का विश्लेषण जरूर करें। अगर किसी विषय को हल करने में दिक्‍कत आ रही है, तो उसे फिर से रिवाइज करके अपनी सटीकता को बढ़ा सकते हैं। इससे बेहतर परिणाम के अवसर भी बढ़ जाते हैं।

    महत्वपूर्ण विषयों का रिवीजन: परीक्षा से करीब 10 दिन पहले उन महत्वपूर्ण विषयों और चैप्‍टर्स के रिवीजन पर विशेष ध्‍यान दें, जहां से पिछली एसएससी सीजीएल परीक्षा में सबसे अधिक प्रश्‍न पूछे गए थे। साथ ही अपने मजबूत विषयों पर भी ध्यान देते रहें और उसे अपनी ताकत बनाएं।

    -सतेंद्र कुमार

    डायरेक्‍टर, तारा इंस्‍टी्ट्यूट, दिल्‍ली

    www.tarainstitute.com