Most Expensive School in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में सबसे महंगे स्कूलों की ये रही लिस्ट, लाखों में होती है फीस
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ऐसे बहुत से स्कूल्स मौजूद हैं जिनकी फीस लाखों में होती है। इन स्कूलों में केवल संपन्न परिवार के ही बच्चे पढ़ाई कर पाते हैं। अगर आप भी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस दिल्ली एनसीआर के महंगे स्कूलों की लिस्ट जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है। आप इस पेज से टॉप स्कूलों की लिस्ट देख सकते हैं।

करियर डेस्क, नई दिल्ली। हर किसी का सपना अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर स्कूल में पढ़ाने का होता है। आपने अपने क्षेत्र के अच्छे स्कूल्स के बारे में तो सुना होगा लेकिन हम यहां दिल्ली एनसीआर के महंगे स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन स्कूल्स में आम नागरिक या मिडिल क्लास फेमिली के बच्चों को पढ़ने का सिर्फ सपना ही हो सकता है क्योंकि इन विद्यालयों की सालाना फीस लाखों में होती है। इन स्कूलों में केवल संपन्न परिवारों के लोग ही अपने बच्चों को शिक्षा दिलवा पाते हैं।
महंगे होने के साथ ही वर्ल्ड क्लास हैं सुविधाएं
आपको बता दें कि यह स्कूल बहुत महंगे तो हैं लेकिन इनमें मिलने वाली सुविधाएं भी बेहतरीन है। इन स्कूलों में पढ़कर अवश्य भी आपका बच्चा अपने करियर में कुछ बेहतर कर पायेगा। इसमें बेहतरीन पढ़ाई के साथ ही स्पोर्ट्स, सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग जैसे क्षेत्रों का ज्ञान भी प्रदान किया जाता है ताकी आपके बच्चे का चहुंमुखी विकास हो सके।
दिल्ली एनसीआर के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट
- एपीजे स्कूल, शेख सराय, दिल्ली
- पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम
- संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज, नई दिल्ली
- द हेरिटेज स्कूल, रोहिणी, दिल्ली
- द जर्मन स्कूल, आरके पुरम, दिल्ली
- जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल, वसंत कुंज, नई दिल्ली
- फ्रेंच स्कूल ऑफ दिल्ली
- डीपीएस इंटरनेशनल, साकेत, दिल्ली
- अमेरिकन एम्बेसी स्कूल, चाणक्यपुरी, दिल्ली
- द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल
- द ब्रिटिश स्कूल, नई दिल्ली
(image-freepik)
इन स्कूल से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे प्रवेश संबंधित डिटेल, फीस आदि की डिटेल के आप इन सभी विद्यालयों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको स्कूल से जुड़ी सभी डिटेल एक ही जगह पर मिल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।