Government Jobs in Sports Quota: जानें कैसे पा सकते हैं खेल कोटे में सरकारी नौकरी
Government Jobs in Sports Quota अगर अपने भी किसी खेल में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी लेवल खेलों इंडिया युथ गेम्स राज्य स्तर पर भाग लिया है तो आप स्पोर्ट्स कोटे के तहत आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। भारत सरकार की ओर से आर्मी पुलिस बैंक रेलवे सहित विभिन्न सरकारी विभागों में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कुछ सीटें रिजर्व रखी जाती हैं।

Government Jobs in Sports Quota: हमारे देश में सरकारी नौकरी वाले लोगों को एक अलग महत्व दिया जाता है। हर वर्ष केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा सभी क्षेत्रों में सरकारी भर्तियां निकाली जाती हैं। इन भर्तियों में शामिल होने के लिए लाखों युवा कई-कई साल तैयारी करते हैं। सभी भर्तियों के लिए योग्यता एवं मापदंड निर्धारित होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक क्षेत्र ऐसा भी है जिसमें कम योग्यता वाले युवा भी रेलवे, आर्मी, पुलिस, बैंक्स, शैक्षिक संस्थानों सहित अन्य क्षेत्रों में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। स्पोर्ट्स कोटा के तहत आप इन क्षेत्रों में कम योग्यता के साथ ही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपने खेल के क्षेत्र में योग्यता हासिल की हो।
यह भी पढ़ें- जानें क्या है स्पोर्ट्स कोटा, खेल के दम पर मिलेगी सरकारी नौकरी
स्पोर्ट्स कोटा में भर्ती के लिए योग्यता
स्पोर्ट्स कोटा के तहत देश के सभी बड़े विभागों में अलग से भर्ती निकाली जाती है। इन विभिन्न भर्तियों में भाग लेने के लिए शैक्षिक योग्यता तो कम ही निर्धारित होती है लेकिन खेल के क्षेत्र में उम्मीदवारों ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया हो या अभ्यर्थियों ने खेलों इंडिया गेम्स, यूनिवर्सिटी लेवल गेम्स में भाग लिया हो/ मेडल प्राप्त किया हो या राज्य स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया हो।
सीधी भर्ती के तौर पर भी होती है नियुक्ति
भारत सरकार की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत सीधे नियुक्ति देने का अधिकार होता है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय एवं सरकारी विभाग किसी खिलाड़ी को बिना भर्ती प्रक्रिया में शामिल किये बिना रिक्त पद पर नियुक्त कर सकते हैं हालांकि वह पद स्पोर्ट्स कोटा के तहत रिक्त होगा। सीधी भर्ती के मामले में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ियों को नियुक्त किया जाता है जो इंटरनेशनल/ नेशनल लेवल पर खेल चुके हों।
केंद्र सरकार की ओर से 63 खेलों को स्पोर्ट्स कोटा में नौकरी के तहत शामिल किया गया है। स्पोर्ट्स कोटा के तहत उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी/संस्थानों में प्रवेश के समय भी छूट प्रदान की जाती है। किसी भी भर्ती में शामिल होने के लिए स्पोर्ट्स कोटा के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भी छूट प्रदान की जाती है। हर विभाग में स्पोर्ट्स कोटा के तहत रिक्त सीटों पर केवल स्पोर्ट्स पर्सन को ही नियुक्त किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।