International Day of Girl Child: इस स्कॉलरशिप से छात्राएं कर सकती हैं पीजी की पढ़ाई, 72 हजार की मिलती है मदद
International Day of Girl Child 2022 पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस आज 11 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आइए जानते हैं कि छात्राएं यूजीसी की सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप से कैसे अपनी पीजी की पढ़ाई पूरी कर सकती हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। International Day of Girl Child 2022: आज, 11 अक्टूबर को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और बराबरी दिलाने के उद्देश्यों को प्रेरित करने के उद्देश्य से वर्ष 2012 से हर साल आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस या विश्व बालिका दिवस मनाया जा रहा है। इस साल की अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम 'अब हमारा समय है- हमारे अधिकार हमारा भविष्य' (Our Time is now- our rights, our Future) घोषित की गई है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आइए जानते हैं कि छात्राएं यूजीसी की स्कॉलरशिप स्कीम से कितनी सहायता राशि प्राप्त करके अपनी पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) लेवल की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
International Day of Girl Child 2022: यूजीसी स्कॉलरशिप पीजी पढ़ाई के लिए, 72 हजार की मिलती है मदद
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप (एसजीसी) के माध्यम से छात्राएं अपनी उच्चतर शिक्षा की पढ़ाई के लिए सहायता प्राप्त कर सकती हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा संचालित इस स्कीम के अंतर्गत हर साल कुल 3000 स्कॉलरशिप चयनित छात्राओं को दी जाती है। इस योजना में 36,200 रुपये वार्षिक दो वर्ष तक छात्राओं को दी जाती है। इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्राओं को पीजी लेवल के किसी नॉन-प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेना होगा। यूजीसी ने एसजीसी स्कॉलरशिप के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की है, जो कि सभी वर्गों के लिए समान है।
International Day of Girl Child 2022: यूजीसी एसजीसी स्कॉलरशिप के लिए कहां करें आवेदन?
यूजीसी की एसजीसी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्राएं भारत सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी), scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की अधिसूचना यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट, ugc.ac.in पर भी जारी की जाती है। आवेदन की किसी भी प्रकार की सहायता के लिए छात्राएं एनएसपी के हेल्पडेस्क पर संपर्क कर सकती हैं। हेल्पडेस्क पर टेलीफोन नंबर 0120 – 6619540 पर फोन करके या आधिकारिक ईमेल आइडी helpdesk@nsp.gov.in पर ईमेल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।