Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक भर्ती में कैसे हो सकते हैं शामिल, यहां पढ़ें पात्रता से लेकर सिलेक्शन प्रॉसेस

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 05:50 PM (IST)

    इंडियन आर्मी की ओर से प्रतिवर्ष शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत टेक्निकल पदों पर भर्ती निकाली जाती है। अगर आप भी इंजीनियरिंग कर चुके हैं या इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं और भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं तो यह पद आपके लिए महत्पूवर्ण है। आप इस भर्ती में शामिल होकर भारतीय सेना में शामिल होने के सपना पूरा कर सकते हैं।

    Hero Image
    Indian Army SSC Tech: इंडियन आर्मी एसएससी टेक भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल यहां से पढ़ें। (Image-freepik)

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना में SSC Tech के 381 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। ऐसे उम्मीदवार जिनका सपना इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश सेवा करने का है उनके लिए यह सुनहरा मौका है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इंडियन आर्मी की ओर से कुछ योग्यताएं तय की गयी हैं जिनको पूरा करना उम्मीदवार के लिए आवश्यक है। इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती चयन से संबंधी पूरी जानकारी यहां से हासिल कर सकते हैं और इस ओर आगे बढ़कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आर्मी एसएससी टेक के लिए क्या है योग्यता

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं वे भी इस भर्ती में शामिल होकर इंडियन आर्मी में शामिल होने का सपना पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    (Image-freepik)

    कैसे होगा चयन

    एसएससी टेक पदों पर चयन के लिए इंडियन आर्मी की ओर से आवेदनकर्ताओं को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एसएसबी इंटरव्यू 5 दिवसीय होता है। एसएसबी इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन किया जायेगा। अंत में उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन आर्मी की ओर से इन पदों पर भर्ती प्रतिवर्ष निकाली जाती है।

    यह भी पढ़ें- Indian Army SSC Tech 2024: भारतीय सेना में SSC Tech के 381 रिक्त पदों के लिए आवेदन शुरू, 21 फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म