IIM EMBA Fee: भारतीय प्रबंध संस्थानों से एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स करने के लिए भरनी होती है इतनी फीस
IIM Executive MBA Fee वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए प्रतिष्ठित विभिन्न भारतीय प्रबंध संस्थानों (IIMs) से लेकर देश भर के टियर-2 और टियर-3 मैनेजमेंट कॉलेजों में ई-एमबीए का कोर्स कराए जाते हैं। आइआइएम मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान माने जाते हैं। यहां से डिग्री प्राप्त करने से न सिर्फ बॉयोडाटा स्ट्रॉग होता है बल्कि कोर्स करने के बाद अच्छी सैलरी मिलने की संभावनाएं काफी अधिक होती हैं।
IIM Executive MBA Fee: लगभग सभी सेक्टर्स में काम कर रहे वर्किंग प्रोफेशनल्स को अपने करियर में आगे बढ़ने या कंपनी में सीनियर रोल पर प्रमोशन पाने के लिए मैनेजमेंट डिग्री जरूरी मानी जाती है। ऐसे में वर्किंग प्रोफेशनल्स को ज्यादातर मामलों एग्जीक्यूटिव एमबीए या कोई अन्य समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा लेने की सलाह करियर काउंसलर्स द्वारा दी जाती है। इन वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए प्रतिष्ठित विभिन्न भारतीय प्रबंध संस्थानों (IIMs) से लेकर देश भर के टियर-2 और टियर-3 मैनेजमेंट कॉलेजों में ई-एमबीए का कोर्स कराए जाते हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि आइआइएम से यदि आप एग्जीक्यूटिव एमबीए करना चाहते हैं तो आपको कितनी फीस की व्यवस्था करनी होगी।
IIM EMBA Fee: आइआएम से एग्जीक्यूटिव एमबीए की फीस
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान माने जाते हैं। यहां से डिग्री प्राप्त करने से न सिर्फ बॉयोडाटा स्ट्रॉग होता है बल्कि कोर्स करने के बाद अच्छी सैलरी मिलने की संभावनाएं काफी अधिक होती हैं। हालांकि, आइआइएम से एग्जीक्यूटिव एमबीए या समकक्ष मैनेजमेंट डिग्री लेने के लिए वर्किंग प्रोफेशनल्स को भारी-भरकम फीस भी चुकानी होती है। कुछ प्रमुख आइआइएम की ई-एमबीए फीस नीचे दी गई है:-
- आइआइएम अहमदाबाद के 1 वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव्स की फीस 31 लाख रुपये से अधिक
- आइआइएम बैंगलोर के 1 वर्ष के एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की फीस 23 लाख रुपये से अधिक और 2 वर्ष के पीजीपी इंटरप्राइज मैनेजमेंट कोर्स की फीस 20 लाख
- आइआइएम कलकत्ता के 1 वर्ष के एमबीए प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव्स की फीस 31 लाख रुपये
- आइआइएम लखनऊ के 2 वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव्स की फीस 11 लाख रुपये से अधिक और इंटरनेशल प्रोग्राम की फीस 26 लाख रुपये से अधिक
- आइआइएम इंदौर के 1 वर्ष के जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव्स की फीस करीब 6 लाख रुपये और 2 वर्ष के एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की फीस 17 लाख रुपये से अधिक
इन संस्थानों से एग्जीक्यूटिव एमबीए करने के इच्छुक वर्किंग प्रोफशनल्स को ध्यान देना चाहिए कि उनके पास निर्धारित न्यूनतम वर्षों का अनुभव होना जरूरी होता है, जो कि 3 से 5 वर्ष की बीच होता है। साथ ही, इनमें दाखिला कॉमन एंट्रेंस एग्जाम जैसे- कैट, जैट, जीमैट, आदि के स्कोर के आधार पर दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।