Climate Change Analyst: कैसे बन सकते हैं जलवायु परिवर्तन विश्लेषक? जानें कैसा इसमें करियर और सैलरी
How to Become a Climate Change Analyst? जलवायु परिवर्तन विश्लेषक का काम होता है विभिन्न जलवायु परिस्थितियों का मूल्यांकन करना इस क्षेत्र में अनुसंधान करना डेटा एकत्रित करना और इन सभी के आधार पर निष्कर्ष निकालना। एमएनसी गैर-सरकारी संगठनों और सरकारी विभागों में नौकरी मिलती है।
How to Become a Climate Change Analyst? जून माह के दौरान देश के ज्यादातर इलाकों तापमान 45 डिग्री के आसपास रहने के कारण पड़ रही प्रचंड गर्मी से सभी परेशान हैं, फिर चाहे यह शहर हो या ग्रामीण इलाके। चाहे सर्दी हो या गर्मी हम जलवायु में हो रहे लगातार असह्य परिवर्तन को हम सभी महसूस कर रहे हैं, ऐसे में हम जलवायु परिवर्तन के कारणों और इसकी रोकथाम के लिए उपाय ढूढने की बात करते हैं। यहीं से जलवायु परिवर्तन विश्लेषक के तौर पर कार्य करने वाले पेशेवरों के भूमिका की शुरूआत होती है।
Climate Change Analyst as a Career: जलवायु परिवर्तन विश्लेषक के तौर पर करियर
जलवायु परिवर्तन विश्लेषक का काम होता है विभिन्न जलवायु परिस्थितियों का मूल्यांकन करना, इस क्षेत्र में अनुसंधान करना, डेटा एकत्रित करना और इन सभी के आधार पर निष्कर्ष निकालना। जलवायु परिवर्तन विश्लेषक जिस तरह की जानकारियां एकत्र करता है उसमें ग्लेशियर, समुद्र के तापमान, वायुमंडलीय तापमान और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन व अन्य शामिल हैं। जलवायु परिवर्तन विश्लेषक के तौर पर करियर उन पेशवरों के लिए है जो कि बड़ी मात्रा में डाटा एकत्रित करने और उनके विश्लेषण करने में सक्षम होते हैं।
Climate Change Analyst Courses: जलवायु परिवर्तन विश्लेषक बनने के लिए पढ़ाई
जलवायु परिवर्तन विश्लेषक बनने के लिए के स्टूडेंट्स किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से विज्ञान विषयों या पर्यावरण विज्ञान या किसी अन्य सम्बधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न अंतर्राष्टीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ एडुटेक व स्किल डेवेपलमेंट कंपनियों द्वारा भी क्लामेंट या इन्वार्यमेंट से सम्बन्धित तमाम ऑनलाइन कोर्सेस कराए जाते हैं, जिसे स्टूडेंट्स घर बैठे ऑनलाइन मोड में कंपलीट कर सकते हैं।
Climate Change Analyst Salary: जलवायु परिवर्तन विश्लेषक की सैलरी
जलवायु परिवर्तन विश्लेषक के लिए वांछित योग्यता रखने वाले पेशवरों को विभिन्न मल्टी-नेशनल कंपनियों, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर-सरकारी संगठनों और सम्बन्धित सरकारी विभागों में काम करने का अवसर मिलता है। इस क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशनल्स को 11 लाख से 19 लाख रुपये सालाना तक सैलरी मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।