Highest Paying Jobs for Women: डिजिटल मार्केटिंग, टेक एवं डाटा में महिलाओं के लिए ये हैं बेस्ट जॉब्स, पढ़ें डिटेल
डिजिटल मार्केटिंग टेक एवं डाटा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी अब धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। इस क्षेत्र में बेहतर नौकरी के ऑप्शन के साथ ही अच्छा पैकेज भी मिलता है। करियर के लिए ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज उपलब्ध हैं। आप योग्यतानुसार इन कोर्सेज को करके इस क्षेत्र में बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
करियर डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में महिलाएं पुरुषों के कदम-कदम से मिलाकर मार्केटिंग, टेक एवं डाटा के क्षेत्र में बढ़कर- चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। प्रतिवर्ष इस क्षेत्र में लाखों महिलाएं नौकरी की तैयारी और पढ़ाई करती हैं। अगर आप भी इन क्षेत्रों में अपने करियर का निर्माण करके बेहतर पैकेज प्राप्त करना चाह रही हैं तो यह पेज आपके लिए उपयोगी है। आप इस पेज से हमारे देश में डिजिटल मार्केटिंग, टेक एवं डाटा के क्षेत्र में हाई पेइंग जॉब्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
डाटा साइंटिस्ट
हमारे देश में डाटा साइंटिस्ट की मांग पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है। इसके चलते महिलाओं की भागीदारी भी इसमें देखने को मिल रही है। इस क्षेत्र में शुरुआत से ही बेहतर पैकेज मिलता है। आप भी इस क्षेत्र में 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद ही शुरुआत कर सकते हैं। 12वीं के बाद इस क्षेत्र में करियर के लिए विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज उपलब्ध हैं। ग्रेजुएशन करने के बाद आप इस क्षेत्र में पीजी आदि कोर्स भी कर सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्षेत्र भी हाई पेइंग जॉब्स के अंतर्गत गिना जाता है। इस क्षेत्र में उम्मीदवारों को लाखों में वेतन प्राप्त है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप उपलब्ध विभिन्न डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। कुछ प्रमुख कोर्स बैचलर इन एआई, बैचलर इन कंप्यूटर साइंस एवं एआई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक के साथ ही आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सर्टिफिकेट या डिप्लोमा भी हासिल कर सकते हैं।
(Image-freepik)
परफॉर्मेंस मार्केटिंग क्या है
परफॉर्मेंस मार्केटिंग को डिजिटल मार्केटिंग के रूप में जाना जाता है। इसका उद्देश एड की प्रभाव को बढ़ाकर अपने दर्शकों तक पहुंचना होता है। इसके साथ ही इनका काम विज्ञापन के कार्यभार को देखना भी होता है। इस क्षेत्र में उम्मीदवारों को लाखों में वेतन प्रदान किया जाता है।