Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi High Court Judicial Service Exam: दिल्ली हाईकोर्ट में कैसे पा सकते हैं सरकारी नौकरी, पढ़ें डिटेल

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 02:00 PM (IST)

    Delhi High Court recruitment दिल्ली हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार का लॉ में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तभी वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।

    Hero Image
    Delhi High Court Judicial Service Exam की पूरी जानकारी यहां से करें चेक।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। Delhi High Court Judicial Service Exam: हमारे देश में कानून सबसे बड़ा माना जाता है। लोगों को न्याय दिलाने में हाई कोर्ट बहुत अहम अहम माना जाता है। लाखों युवाओं का सपना हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के होता है और ये नौकरी समय-समय पर निकलती रहती हैं। दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से हाल ही में ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपका भी सपना दिल्ली हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी पाने की पूरी प्रॉसेस यहां बताई जा रही है जिससे आप इसी के अनुसार अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकें।

    क्या है योग्यता

    दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों का इसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में स्नातक डिग्री (बीएएलएलबी/ एलएलबी) प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

    कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रिलिमिनरी एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा। मेंस एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अंत में वाइवा वोस के लिए बुलाया जायेगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी के लिए नियुक्त किया जायेगा।

    कितना मिलेगा वेतन

    हाल ही में भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 77840 रुपये से 136520 रुपये प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- Work From Home Jobs: इन जॉब्स में है घर से काम करने का बेहतर स्कोप, अर्निंग में भी कमी नहीं