Move to Jagran APP

Civil Service Day: IAS बनने का है सपना तो करें इन क्वालिटी को डेवेलप, राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस पर विशेष

Civil Service Day सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल के अवसर पर आइए जानते हैं उन सभी क्वालिटीज के बारे में जो किसी भी उम्मीदवारों में IAS बनने के लिए होनी चाहिए। यदि नहीं हैं तो उम्मीदवारों को इन्हें विकसित करना चाहिए।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Thu, 21 Apr 2022 12:57 PM (IST)Updated: Thu, 21 Apr 2022 12:57 PM (IST)
Civil Service Day: IAS बनने का है सपना तो करें इन क्वालिटी को डेवेलप, राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस पर विशेष
Civil Service Day: सिविल सेवा दिवस पर जानें IAS ऑफिसर बनने के लिए कौन-कौन सी क्वालिटी आपने होना है जरूरी।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Civil Service Day: आज राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस है। सिविल सेवा दिवस को हर वर्ष 21 अप्रैल को मनाया जाता है। केद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने और उनके अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने के उद्देश्य से हर साल मनाया जाता है। तारीख 21 अप्रैल 1947 को संसद में गृह मामले देख रहे सदस्य सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा अखिल भारतीय सेवाओं को ‘स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया’ के नाम से संबोधित किया था। इसी कारण इसे हर वर्ष 21 अप्रैल को मनाया जाता है।

loksabha election banner

सिविल सेवा में जाने का सपना लगभग हर ग्रेजुएट होता है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय सेवाओं के लिए परीक्षा और विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में हर वर्ष लाखों उम्मीदवार सम्मिलित होते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ हजार ही आखिर में सफलता पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सिविल सेवा में जान के लिए उम्मीदवारों को कुछ क्वालिटीज का होना आवश्यक है, जिसकी टेस्टिंग एग्जाम बॉडी अपने सेलेक्शन प्रॉसेस करती है। ऐसे में उम्मीदवारों में इन क्वालिटीज का होना जरूरी है और अगर नहीं है तो सफल होने के लिए इन्हें डेवेलप करना आवश्यक है। आइए जानते हैं:-

नेतृत्व क्षमता

IAS ऑफिसर बनने के लिए सबसे जरूरी गुण एक उम्मीदवार में नेतृत्व क्षमता का होना है। चाहे किसी भी विभाग या कैडर में तैनाती दी गई हो, सिविल सेवक से अच्छे लीडर होने की अपेक्षा की जाती है। IAS ऑफिसर में अपनी टीम को विकास और बेहतरी के लक्ष्य की ओर ले जाने की क्षमता होनी चाहिए। यह अच्छे लीडरशिप स्किल से ही संभव है।

निर्णय लेने की क्षमता

एक IAS अधिकारी कई मौकों पर खुद को ऐसी संवेदनशील स्थिति में पाता है जहां त्वरित निर्णय आवश्यक होते हैं। इसके लिए यह आवश्यक है कि वह विपरीत परिस्थितियों में भी ठंडे दिमाग से स्पष्ट रूप से सोच सके और सभी उपलब्ध विकल्पों पर विचार करके उनमें से प्रत्येक के परिणामों पर विचार कर सके। इसके आधार पर सोच-समझकर फैसला लागू करे। आपात स्थितियों में यह सभी अत्यंत कम से कम समय में करना पड़ता है, इसलिए IAS ऑफिसर में निर्णय लेने की क्षमता हाई लेवल की होनी चाहिए।

लीक से हट कर सोचने क्षमता

हमारे देश में सिविल सेवकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि विविधताओं से भरे हमारे देश में विभिन्न क्षेत्रों में समस्याएं भी भिन्न होती हैं और कोई भी समाधान हर जगह लागू नहीं होता है। ऐसे में गैर-परंपरागत तरीके से सोचने की क्षमता होनी बेहद जरूरी है। कई स्थितियों में चल रहे ढर्रे से अलग और लीक से हटकर सोच और काम करने की अपेक्षा IAS ऑफिसर से की जाती है।

गुड कम्यूनिकेशन स्किल

IAS ऑफिसर बनने और इसमें सफल होने के लिए अच्छे संचार कौशल का होना आवश्यक है। संचार बोलकर भी हो सकता या लिखकर। अपने आप को बेहतरीन तरीके से व्यक्त करते हुए अधीनस्थों को निर्देश देने से किसी तरह की गलतफहमी या गलत संचार की गुंजाइश नहीं रहेगी। इसके अतिरिक्त, IAS अधिकारियों को समय-समय पर उच्च पदों पर आसीन विशिष्ट व्यक्तियों से भी मिलना होता है। इन मौकों पर गुड कम्युनिकेशन स्किल भी काम आती है।

देशभक्ति एवं ईमानदारी

अंत में, किसी भी IAS ऑफिसर में देशभक्ति का गुण अवश्य होना चाहिए क्योंकि आखिर में उन्हें देश की ही सेवा करनी है। उसे भविष्य का भारत बनाना है। एक सच्चा देशभक्त ही अपने देश और नागरिकों के लिए सर्वश्रेष्ठ सेवा कर सकता है। इसके साथ ही, ईमानदारी की गुण होना जरूरी है क्योंकि सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार आज सबसे बड़ी समस्या है। एक आईएएस अधिकारी के पास इस समस्या से निपटने की क्षमता विकसित करनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.