Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam: खूब बढ़िया मिलेंगे अंक, बस स्टूडेंट्स इन बातों को रखें ध्यान, 15 Feb से शुरू हैं परीक्षाएं

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 05:53 PM (IST)

    फिजिकली और मेंटली दाेनों तरह से फिट होने के बाद ही आप अपना बेस्ट दे सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने खान-पान और फिजिकल एक्टिवटी का ध्यान रखें। प्रॉपर खाने के साथ-साथ कोशिश करें कि थोड़ा वक्त वॉक के लिए भी निकाले जिससे आपको फ्रेश एयर मिलेगी। इसके साथ ही परीक्षा से पहले हर रात 7-8 घंटे की नींद का लक्ष्य रखें।

    Hero Image
    CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स न करें ये गलतियां,वरना साल भर की मेहनत हो सकती है बर्बाद

     करियर डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी महीने की शुरुआत होते ही बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है। इस माह के पहले दिन यानी कि 1 फरवरी, 2024 को बिहार बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। वहीं, अब अगले सप्ताह यानी कि 15 फरवरी, 2024 से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। फिलहाल 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थी इस समय तेजी से अपने तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इन स्टूडेंट्स को ही आज हम कुछ ऐसे अहम जरूरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका परीक्षा के दौरान ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इनकी अनदेखी करने वाले स्टूडेंट्स की साल भर की मेहनत बर्बाद हो सकती है। इसलिए इस बात क ध्यान रखें। आइए डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेहद जरूरी है कि अब आखिरी मिनट में किसी भी नए चैप्टर को न रटें। इससे निश्चित तौर पर केवल स्ट्रैस बढ़ेगा और साथ ही आपकी तैयारी पर भी फर्क पड़ेगा। इसलिए साल भर की मेहनत को बर्बाद होने से बचाएं। नया न पढ़ें। बस कोशिश यह करें कि अभी तक जो भी आपने पढ़ा है, उसे अच्छी तरह से रिवाइज करें। इसके अनुसार ही एग्जाम में शामिल हों।

    - फिजिकली और मेंटली दाेनों तरह से फिट होने के बाद ही आप अपना बेस्ट दे सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने खान-पान और फिजिकल एक्टिवटी का ध्यान रखें। प्रॉपर खाने के साथ-साथ कोशिश करें कि थोड़ा वक्त वॉक के लिए भी निकाले, जिससे आपको फ्रेश एयर मिलेगी। साथ ही यह आपको तरोताजा भी रखेगी। इसके साथ ही परीक्षा से पहले हर रात 7-8 घंटे की नींद का लक्ष्य जरूर रखें।

    -- एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के बाद स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि पहले वे प्रश्न पत्र पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर उसके अनुसार ही अपने पेपर की शुरुआत करें। कई बार जल्दबाजी में स्टूडेंट्स नियमों को ध्यान से नहीं पढ़ते हैं, जिसके चलते गलती हो जाती है। इसलिए इससे बचें।

    यह भी पढ़ें: Career Tips: कॉलेज लाइफ में ही सीख लें ये स्किल्स, प्रोफेशनल लाइफ में आएगी खूब काम