Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Career in Agriculture: 10वीं के बाद एग्रीकल्चर क्षेत्र में करें ये कोर्स, बेहतर भविष्य का होगा निर्माण

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 05:57 PM (IST)

    कृषि के क्षेत्र में 10वीं के बाद ही विभिन्न डिप्लोमा कोर्स मौजूद हैं जिनको करके आप कृषि क्षेत्र और मशीनरी से जुड़ी बारीकियां सीखकर इस क्षेत्र में करियर को नया आयाम दे सकते हैं। अगर आप इस क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो उच्च शिक्षा के लिए ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन एवं पीएचडी डिग्री भी हासिल कर सकते हैं।

    Hero Image
    Career in Agriculture: 10वीं के बाद एग्रीकल्चर क्षेत्र में कोर्सेज की जानकारी यहां से करें प्राप्त। (Image-freepik)

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। भारत कृषि प्रधान देश माना जाता है। समय के साथ एग्रीकल्चर में काफी बदलाव आये हैं और वर्तमान समय में लोग कृषि को करियर के रूप में अपना रहे हैं। लोग लाखों की नौकरी को छोड़कर नयी तकनीक से खेती कर रहे हैं और एक नौकरी वाले से ज्यादा आय अर्जित कर रहे हैं। अगर आप भी कृषि से जुड़ाव महसूस करते हैं तो 10वीं के बाद ही आप कृषि से जुड़े विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश लेकर इस ओर अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Career in Agriculture After 10th: 10वीं के बाद इन पाठ्यक्रमों में लिया जा सकता है प्रवेश

    अगर आप 10वीं कर रहे हैं और कृषि के क्षेत्र में करियर बनाना चाह रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए हम यहां 10वीं के बाद होने वाले कुछ महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों की जानकारी दे रहे हैं। इनको करके आप इस क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं। इन कोर्सेज में नयी-नयी कृषि पद्धतियों के अध्ययन के साथ ही कृषि मशीनरी के उपयोग की बारीकियां सिखाई जाती हैं। कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेज की जानकारी निम्नलिखित है-

    • डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर साइंस,
    • पॉलिटेक्निक इन एग्रीकल्चर
    • कृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
    • जैविक खेती में डिप्लोमा
    • हाइब्रिड बीज उत्पादन/ बीज प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
    • बागवानी में डिप्लोमा

    (Image-freepik)

    Career in Agriculture Field in Hindi: उच्च शिक्षा के लिए कर सकते हैं ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन

    अगर आप इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या यूजी, पीजी डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में दाखिला लेकर कृषि की बारीकियां सीखकर करियर को निखार सकते हैं।

    कोर्स करने के बाद आप विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए एलिजिबल भी हो जायेंगे। इसके अलावा अगर अपने उच्च शिक्षा में पीएचडी कर लिया तो आपको कृषि वैज्ञानिक के पद पर भी नौकरी मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- Career after 12th: बारहवीं के बाद लॉ क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर, यहां से पाएं पूरी डिटेल