Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Board Exam 2024: एग्जाम से पहले सिलेबस हो जाएगा पूरा कवर, बस फॉलो करें ये सिंपल ट्रिक

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 04:14 PM (IST)

    किसी भी चैप्टर को समझने के बाद उसके कुछ मुख्य बिंदुओं को जरूर लिखें। लिखकर प्रैक्टिस करने से आपकी टॉपिक पर पकड़ और मजबूत बनती है। इसके साथ ही एग्जाम में भी बेहतर प्रदर्शन करने पर यह मदद करती है क्योंकि जब आप लिखकर कोई टॉपिक तैयार करते हैं तो निश्चित तौर पर याद की हुई चीजों में हुई गलतियों को पकड़ने में मदद मिलती है।

    Hero Image
    Board Exam 2024: एग्जाम से पहले सिलेबस पूरा हो जाएगा कवर, बस फॉलो करें ये सिंपल ट्रिक (image- freepik)

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। बोर्ड एग्जाम (Board Exam 2024) से पहले पूरा सिलेबस कवर करना किसी भी स्टूडेंट्स के लिए बड़ी चुनौती होती है। अक्सर तमाम कोशिशें करने के बाद भी छात्र-छात्राओं का कहना होता है कि उनके कुछ अहम टॉपिक छूट गए, जिसे वे कवर नहीं कर पाए। स्टूडेंट्स की इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आज, हम कुछ ऐसे अहम टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने पाठ्यक्रम को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टडी प्लान बनाएं

    अपना सिलेबस कंप्लीट करने के लिए सबसे अहम है कि पहले आप एक डिटेल्ड स्टडी प्लान तैयार करें। सब्जेक्ट्स को डिवाइड करें। हर विषय के लिए प्रॉपर समय तय करें। कितने समय में कौन सा विषय तैयार होगा। इसके साथ ही टफ टॉपिक के लिए आपको कितना एक्स्ट्रा टाइम देना होगा। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करें।

    फेवरेट सब्जेक्ट से कर सकते हैं स्टार्ट

    अगर आप चाहें तो अपने फेवरेट सब्जेक्ट से अपनी सिलेबस पूरा करने की शुरुआत कर सकते हैं। पंसदीदा विषय को पहले कवर करने से धीरे-धीरे आप एक ट्रैक पकड़ लेंगे और आपकी रुचि बनी रहेगी। इसके बाद आप अगर सहज हों तो तो बीच-बीच में कुछ टफ विषयों के टॉपिक को भी पढ़ सकते हैं, जिससे आसान के साथ-साथ कठिन चैप्टर भी कवर होते रहेंगे।

    लिखकर करें प्रैक्टिस

    किसी भी चैप्टर को समझने के बाद उसके कुछ मुख्य बिंदुओं को जरूर लिखें। लिखकर प्रैक्टिस करने से आपकी टॉपिक पर पकड़ और मजबूत बनती है। इसके साथ ही एग्जाम में भी बेहतर प्रदर्शन करने पर यह मदद करती है, क्योंकि, जब आप लिखकर कोई टॉपिक तैयार करते हैं तो निश्चित तौर पर याद की हुई चीजों में हुई गलतियों को पकड़ने में मदद मिलती है। इसलिए इस ओर भी स्टूडेंट्स ध्यान दें।

    सैंपल पेपर भी रखें नजर 

    एग्जाम पैटर्न समझने के साथ-साथ स्टूडेंट्स सैंपल पेपर से अहम टॉपिक को भी समझ सकते हैं। इसलिए सैंपल पेपर नजर रखें। इसके साथ ही पुराने वर्षों के क्वैश्चन पेपर भी देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Job Tips: फर्स्ट जॉब मिलना होगा आसान, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

    comedy show banner