Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Management Courses: ये मैनेजमेंट कोर्स हैं बेहतर करियर ऑप्शन, बारहवीं के बाद लें एडमिशन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 05:58 PM (IST)

    Best Management Courses For Class 12 Students बीबीए करने के बाद अपनी पसंद के मुताबिक स्टूडेंट्स फाइनेंस एंड एकाउंटिंग मैनेजमेंट एचआर मैनेजमेंट मार्केटिंग मैनेजमेंट सप्लाई चेन मैनेजमेंट टूरिज्म मैनेजमेंट जैसे सेक्शन के लिए काम कर सकते हैं। बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट भी एक बेहतर करियर विकल्प है।

    Hero Image
    Management Courses For Class 12 Students: 12वीं के बाद चुनें ये मैनेजमेंट पाठ्यक्रम

    नई, दिल्ली एजुकेशन डेस्क। Best Management Courses after 12th: देश भर के बोर्ड इस वक्त दसवीं और बारहवीं यानी कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर रहे हैं। अब ऐसे में स्टूडेंट्स इसी फिक्र में हैं कि आखिर, 12वीं के बाद वे कौन सा पाठ्यक्रम चुने, जिसके बाद वे बेहतर भविष्य और अच्छी सैलरी पा सके। ऐसे में हम आपको कुछ मैनेजमेंट कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने के बाद आप न केवल अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं, बल्कि अपना अच्छी कमाई भी कर सकते हैं तो आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है, स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रिय कोर्स, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का। तीन साल की अवधि वाला यह बीबीए कोर्स मैनेजमेंट फील्ड में अपना करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स को बेहतर अवसर प्रदान करता है। खास बात यह है कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स यह कोर्स कर कर सकते हैं। बीबीए स्नातकों को आमतौर पर मल्टीनेशनल कंपनियों, कार्यालयों और अन्य कार्य स्थानों में प्रबंधकीय पदों पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स चाहें तो इस कोर्स को करने के बाद छात्र-छात्राएं किसी भी संस्थान से एमबीए कर सकते है। इसके बाद उनके पास स्टूडेंट्स के पास करियर के और बेहतर विकल्प होते हैं।

    बीबीए के बाद इन सेक्टर में कर सकते हैं जॉब

    बीबीए करने के बाद अपनी पसंद के मुताबिक स्टूडेंट्स फाइनेंस एंड एकाउंटिंग मैनेजमेंट, एचआर मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, टूरिज्म मैनेजमेंट जैसे सेक्शन के लिए काम कर सकते हैं।

    बीबीएम BBM (Bachelor of Business Management)

    बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट फील्ड में एक और ग्रेजुएट की डिग्री है। इस पाठ्यक्रम में छात्रों को इस बात की गहन समझ दी जाती है कि, कोई बिजनेस कैसे संचालित होता है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को उनके उद्यमशीलता, नेतृत्व और पारस्परिक कौशल को बेहतर बनाने की समझ प्रदान करता है। इस कोर्स को भी किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। इस पाठयक्रम की अवधि भी 3 साल की है। इस कोर्स के बाद भी युवा बेहतर भविष्य बना सकते हैं। 

    बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (Bachelor of Hotel Management)

    होटल मैनेजमेंट भी 12वीं के बाद एक बेहतर करियर विकल्प है, जिसको अपनाकर आप करियर में नए आयाम छू सकते हैं। बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम 12वीं के बाद महत्वपूर्ण स्नातक प्रबंधन पाठ्यक्रमों में से एक है। इस पाठ्यक्रम को पढ़ाने के दौरान, युवाओं को होटल उससे जुड़े काम-काज और मैनेजमेंट से जुड़ी चीजों को पढ़ाया जाता है। बीएचएम डिग्री कोर्स में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, कुछ कॉलेजों में इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कम से कम 50% से 60% अंक होने चाहिए।