Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BJP ने और 21 उम्मीदवार के नाम घोषित किए: राउरकेला से चुनाव लड़ेंगे दिलीप राय, दो जगहो पर बदले गए उम्मीदवार

ओडिशा में भी 17वीं विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी। ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चौथा चरण पांचवां चरण छठवां चरण और सांतवां चरण में होगा। इसी के तहत आज भाजपा ने आज 21 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पहले चरण में पार्टी ने 112 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

By Sheshnath Rai Edited By: Arijita Sen Updated: Tue, 16 Apr 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
BJP ने और 21 उम्मीदवार के नाम घोषित किए

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज 21 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पहले चरण में पार्टी ने 112 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिनमें से दो बदलाव किए गए हैं।

इन दो सीटों पर पार्टी ने बदले उम्‍मीदवार

पार्टी ने रणपुर और पट्टांगी में उम्मीदवार बदले हैं। पूर्व मंत्री दिलीप राय, जो 2019 में चुनाव नहीं लड़े थे, इस बार चुनाव लड़ेंगे। उन्हें राउरकेला से पार्टी ने मैदान में उतारा है।

विधानसभा सीट व उतारे गए उम्‍मीदवारों की सूची

चित्रकोंडा डंबरू शीशा
पाटना अखिल चंद्र नायक
सारसकणा भादव हांसदा

रायरंगपुर

जोलेन वारदा
बांगिरीपोशी संजलि मुर्मू
करंजिया पद्मचरण हाइब्रू
झरीगांव नरसिम्‍हा बत्रा
डबूगांव सोमनाथ पुजारी
राजनगर ललित बेहरा
बालिकुदा सत्‍यसारथी मोहंती
जगतसिंहपुर अमरेंद्र दास
काकटपुर बाइधर मलिक
रणपुर सूरमा पाढ़ी 
सानखेमुंडी उत्तम पाणिग्रही 
मोहना प्रशांत मलिक
विषमकटक जगन्‍नाथ नुंदरुका
रायगढ़ा वसंत उलका
लक्ष्‍मीपुर कैलाश कुलसिका 
कोटपाड़ रूपू बत्रा
पटांगी चैतन्‍य नंदीबाली

ये भी पढ़ें:

Jajpur Accident News: जाजपुर बस दुर्घटना में घायलों से मिले फाइव टी सचिव वीके पांडियन, मुख्‍यमंत्री ने भी जताया शोक

Odisha News : बरगढ़ में पुलिस के मुखबिरों को नक्सलियों की धमकी, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन तेज