Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्श डल्ला गिरोह का हथियार सप्लायर गिरफ्तार, चार ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 06:35 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला गिरोह के हथियार तस्कर एकमजोत सिंह संधू को गिरफ्तार किया है। वह मध्य प्रदेश से चार सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और तीन अतिरिक्त मैगजीन लेकर दिल्ली और पंजाब में तस्करी करने की फिराक में था। एकमजोत को ओखला में पकड़ा गया, जहां वह गिरोह के अन्य सदस्यों को हथियार देने आया था। वह यूएई में बैठे बब्बू डलेमा के निर्देश पर काम कर रहा था। अर्श डल्ला भारत सरकार द्वारा घोषित आतंकवादी है।

    Hero Image

    ऑटोमैटिक पिस्तौल और मैगजीन के साथ पकड़ा गया हथियार तस्कर।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने सरकार द्वारा घोषित आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला गिरोह के हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे तीन अतिरिक्त मैग्जीन के साथ चार सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि बदमाश की पहचान पंजाब के मानसा स्थित सरदूलगढ़ निवासी एकमजोत सिंह संधू के रूप में हुई है। आरोपित मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आया था।

    दिल्ली में गिरोह के अन्य बदमाश को देने के लिए ओखला आया था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि एकमजोत सिंह पिछले काफी समय से गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई के प्रतिद्वंद्वी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला गिरोह का बदमाश है। वह गिरोह के लिए देश में अलग अलग जगह हथियारों की तस्करी करता है।

    दिल्ली और पंजाब में पहुंचाए जाने थे हथियार

    जिले की एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली और पंजाब के गैंगस्टर मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की सप्लाई ले रहे हैं।

    पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई। जांच के दौरान अर्शदीप उर्फ डल्ला गिरोह के द्वारा चलाए जा रहे अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का पता चला। इसे कुख्यात बब्बू डालेमा और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा भीखी चला रहे थे।

    इसके तहत पुलिस ने 18 जून को एकमजोत को गिरफ्तार किया। वह मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से अवैध हथियार लेकर दिल्ली आया था। आरोपित दिल्ली से होते हुए पंजाब जाने की फिराक में था। इससे पहले ओखला में किसी साथी को हथियार देने वाला था।

    यूएई में बैठे बब्बू डालेमा के कहने पर लाया था हथियार

    एकमजोत ने बताया कि उसे बब्बू डालेमा ने वाट्सएप पर मध्यप्रदेश से हथियार लाने के लिए कहा था। ये हथियार उसे परमजीत सिंह व उसके साथियों तक पहुंचाने थे।

    पुलिस पूछताछ में एकमजोत ने बताया कि उसने अर्श डल्ला गिरोह में शामिल होने के लिए यूएई में बब्बू डालेमा से संपर्क किया था। फिर बब्बू ने एकमजोत का परिचय पंजाब में रहने वाले बदमाश परमजीत सिंह उर्फ पम्मा भीखी से कराया।

    2023 में सुक्खा को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने मार दिया था

    परमजीत सिंह गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दूनेके का साथी है। वर्ष 2023 में सुक्खा दूनेके को कनाडा में लाॅरेंस बिश्नोई गिरोह ने मार दिया था।

    बता दें कि डल्ला और बिश्नोई गिरोह के बीच काफी समय से दुश्मनी चलती आ रही है। इनकी गैंगवार में कई हत्याएं हो चुकी हैं। डल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स का सक्रिय सदस्य है। उसे भारत सरकार ने आतंकी घोषित कर रखा है।