पवन ने रोशन ने किया सुपौल का नाम, UPSC CAPF में हासिल किया असिस्टेंट कमांडेंट का पद
सुपौल जिले के अमहा पंचायत के पवन कुमार ने यूपीएससी सीएपीएफ 2025 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 129 हासिल कर असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित होकर अपने ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, लौकहा बाजार (सुपौल)। सदर प्रखंड अंतर्गत अमहा पंचायत के वार्ड नंबर एक के छात्र पवन कुमार यूपीएससी सीएपीएफ 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 129 लाए हैं। उनका सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयन हुआ है।
इस सफलता से उन्होंने गांव व जिले का नाम रोशन किया है। पैतृक गांव अमहा में खुशी का माहौल है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
पवन के पिता रेलवे में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही समीप गम्हरिया बाजार के एक पब्लिक स्कूल में हुई। 2011 में सैनिक स्कूल गोपालगंज में दाखिला लिया तथा इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की।
उसके बाद बड़ोदरा गुजरात से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। साथ ही कड़ी मेहनत और लगन के साथ यूपीएससी की पिछले दो वर्षों से तैयारी दिल्ली में की।
पवन के पिता सुधीर कुमार व माता भवानी देवी ने बताया कि वह बचपन से ही काफी मेधावी था। यह देख काफी मुश्किलों का सामना करते हुए भी पढाई के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। सफलता पर मिथिलेश यादव, नीरज कुमार, मुखिया रामनाथ यादव, सरपंच शनिचर शर्मा, प्रो. पुलुप कुमार, राजाचन्द्र यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।