कम हाइट के फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान
अच्छी हाईट लोगों को समाज में अलग पहचान दिलाती है। ऐसे लोग जहां जाते है आकर्षण का केंद्र होते हैं। लेकिन विज्ञान इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता । वैज्ञानिकों की नजर में कम हाइट के हैं कई फायदें।
किसी भी व्यक्ति की हाइट उसकी पहचान होती है। अच्छी हाइट वाले लोग जहां जाते है आकर्षण का केंद्र होते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें कुदरत अच्छी हाइट नहीं देता। ऐसे लोग अपनी कम हाइट के कारण परेशान रहते हैं। ऐसा लोग अपने अपनी कम हाईट होने की वजह से अपने आप को कोसते रहते हैं। लेकिन विज्ञान के नतीजे इससे एकदम उलट हैं।
वैज्ञानिको द्वारा की गई शोध बताती है कि कम हाइट वाले लोग अच्छी हाइट वाले लोगों की तुलना में ज्यादा लंबे समय तक जिंदा रहते हैं। ऐसे लोगों की उम्र बहुत लंबी होती है। एक जापानी और अमेरिकी शोध में 8000 लोगों पर प्रयोग किया गया तो पाया कि ज्यादा हाइट वालें लोगों की जीवन आयु कम होती है।
2014 का एक शोध कहता है कि ज्यादा हाइट वाले पुरुष और महिलाएं कैंसर के सबसे पहले रोगी बनते हैं। साथ ही कैंसर से मौत का खतरा भी ज्यादा हाइट वालों पर ही मंडराता है।
2015 में हुए शोध के मुताबिक 195 से 200 सेंटीमीटर हाइट यानि लगभग 6.3 फुट से ऊपर की हाइट वालों को खून के थक्के जमने की समस्या ज्यादा परेशान कर सकती है। वैसे तो सामान्य रुप से भारत में इस कद के लोग कम ही पाए जाते हैं। इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 2006 भारत में औसत रुप से 5.5 हाइट के लोग ही मिलते हैं।
मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट डेविड ईगलमैन का कहना है कि कम कद वालों के दिमाग ज्यादा तेजी से काम करता है क्योंकि उनके शरीर में सूचनाएं तेजी से पहुंचती हैं बजाए कि ज्यादा हाइट वाले लोग।
यह भी पढ़ें- पर्यावरण बचाने के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर लें हिस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।