Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कतार के फायदे-2

    By Edited By:
    Updated:

    1. कतार में जब आपकी बारी आए, तो यथाशीघ्र अपने काम को निपटाने की कोशिश करें। [इससे दूसरे लोगों को

    Hero Image

    1. कतार में जब आपकी बारी आए, तो यथाशीघ्र अपने काम को निपटाने की कोशिश करें। [इससे दूसरे लोगों को भी अपना काम कराने का अवसर मिल सकेगा।]

    2. खिड़की पर बैठे कर्मचारी /अधिकारी से अनावश्यक सवाल पूछ-पूछकर देरी न करें।

    [इससे उसके काम में बाधा आएगी और वह दूसरों को पर्याप्त समय नहीं दे सकेगा।]

    3. जिस काम के लिए आप आए हैं, उससे सबधित जरूरी कागजात पहले से व्यवस्थित व तैयार रखें।

    [इससे अपना काम जल्दी कराने में आसानी होगी।]

    4. यदि बैंक में पैसे जमा कराने गए हैं, तो स्लिप पहले से भरकर और रुपये गिनकर तैयार रखें।

    [इससे काउंटर पर बैठे कर्मचारी के साथ-साथ आपको भी सुविधा होगी।]

    5. किसी स्टोर में जाएं, तो पहले अपनी ट्रॉली लेने के बाद ही कतार में लगें।

    [पहले ही कतार में लगकर स्थान सुरक्षित कराना शालीनता नहीं है।]

    6. अपनी ट्रॉली को अपने सामने रखने के बजाय बायीं या दायीं ओर ही रखें।

    [इससे आगे या पीछे खड़े होने वालों को परेशानी नहीं होगी।]

    7. ध्यान रखें कि आपकी असावधानी से आपकी ट्रॉली कतार में खड़े लोगों से न टकराए। [सोचें अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो कैसा लगेगा।]

    8. आपके आगे या पीछे कोई महिला खड़ी हो तो उससे दूरी बनाकर रखें।

    [इससे आपकी शालीनता का पता चलता है।]

    9. अस्पताल की कतार में हों और कोई इमरजेंसी केस आए तो सबधित व्यक्ति को आगे जाने दें।

    [यह हम सभी का मानवीय कर्तव्य है।]

    10. कतार को लाघकर दूसरी ओर जाना हो तो कोशिश यही करें कि बीच से न निकलें।

    [ऐसा करना जरूरी हो तो विनम्रता के साथ कतार में लगे लोगों की इजाजत जरूर ले लें।]

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner