Weekly Wrap up: वैश्विक चिंता के चलते बाजार में गिरावट, बीते हफ्ते मेटल इंडेक्स सबसे अधिक फिसला
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कारोबारी हफ्ते ट्रेड में बदलाव देखने को मिला। स्मॉल कैप इंडेक्स ने बाजार में सबसे अधिक रिटर्न दिया है। मिडकैप शेयरों में श्रीराम फाइनेंस ने 19 प्रतिशत और पीरामाल एटरप्राइजेज 13 प्रतिशत की वृ्द्धि के साथ पिछले हफ्ते बंद हुआ है। लार्ज कैप शेयरों में टेक महिंद्रा एचडीएफसी भारती एयरटेल पावर ग्रिड और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता कारोबारी हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार नकारात्मक बंद हुए हैं। उतार-चढ़ाव के बावजूद सेंसेक्स इस हफ्ते नया उच्चतम स्तर 63,588 अंक को बनाने में कामयाब रहा। आखिरी दो सत्रों में बाजार में गिरावट देखने को मिली।
लार्ज कैप में टेक महिंद्रा टॉप गेनर
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा और एचडीएफसी लिमिटेड का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। दोनों ने क्रमश: 3.41 प्रतिशत और 2.7 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके अलावा भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स में शामिल था।
मिडकैप शेयरों में श्रीराम फाइनेंस ने 19 प्रतिशत और पीरामाल एटरप्राइजेज 13 प्रतिशत की वृ्द्धि के साथ बंद हुआ है।
किन सेक्टरों में सबसे ज्यादा हुआ नुकसान?
सभी सेक्टरों के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मेटल और कमोडिटी इंडेक्स में हुआ है। इसके बाद ऑयल और गैस, एनर्जी और रियल्टी सेगमेंट में 2 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
स्मॉल कैप ने दिया दमदार रिटर्न
स्मॉल कैप इंडेक्स ने इस दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया है। कुल 37 शेयरों ने दोहरे अंक में रिटर्न दिया है। इसमें सबसे ज्यादा 32.54 प्रतिशत का रिटर्न एंथनी वेस्ट हैंडलिंग सेल और 32.1 प्रतिशत का रिटर्न Subros लिमिटेड की ओर से दिया गया है।
इसके अलावा डीदेव प्लास्टिक्स, डीएमसीसी स्पेशलिटी केमिकल्स और एचपीएल इलेक्ट्रिक ने 25 प्रतिशत का रिटर्न इस हफ्ते दिया है। इसके अलावा 29 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने 10 से 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
बाजार में हाल के दिनों में वैश्विक कारणों के चलते एक गिरावट देखने को मिली थी। कच्चे तेल के साथ अन्य जरूरी कमोडिटी की कीमतें नरम होने के चलते भारतीय बाजार में करेक्शन की संभावना कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।