Weekly Wrap-Up: इस सप्ताह लाल निशान पर बंद हुआ भारतीय बाजार
शुक्रवार को भी मार्केट में गिरावट जारी रहा। इस दिन आधे फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद सेंसेक्स अपने महत्वपूर्ण 60000 और निफ्टी 17900 के स्तर को तोड़ दिया। विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली के बीच अधिकांश ट्रेड के लिए बाजारों में दबाव रहा।

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। इस सप्ताह भारतीय इक्विटी बाजार में गिरावट देखने को मिली। Nifty 1.36% की गिरावट के साथ 17,859.45 पर बंद हुआ, तो वहीं Sensex में 1.55% की गिरावट देखने को मिली और 59,900.37 पर बंद हुआ।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
सोमवार की बात करें तो भारतीय बाजार ग्रीन निशान के साथ बंद हुआ। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक नहींं रहा, क्योंकि ट्रेडर्स ने ब्लूचिप कंपनियों में प्रोफिट बुक किया। आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि 23 दिसंबर तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर 562.81 बिलियन डॉलर हो गया, जिसके बाद प्रोफिट मॉडरेट रहा, जिसकी वजह से यह गिरावट लगातार दूसरे सप्ताह जारी रहा।
मंगलवार को उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार लाभ के साथ बंद हुआ। इसके पीछे की वजह वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख रहा।
बुधवार को दो दिन की बढ़त के बाद गिरावट देखने को मिली। भारतीय बाजार में दबाव रहा। अंत में दिन के लो पॉइंट्स के आसपास बंद हुआ, जिसके बाद सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिली।
गुरुवार को भी यह गिरावट का सिलसिला जारी रहा और मार्केट रेड निशान पर बंद हुआ। इस दिन बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। मार्केट सकारात्मकता के साथ खुला लेकिन बहुत ही जल्दी गिरने लगा। इसके पीछे की वजह लगातार विदेशी फंड का आउटफ्लो रहा। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक 4 जनवरी 2023 को Foreign Institutional Investors (FIIs) ने करीब Rs 2,620.89 करोड़ निकाले।
शुक्रवार को भी मार्केट में गिरावट जारी रहा। इस दिन आधे फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद सेंसेक्स अपने महत्वपूर्ण 60,000 और निफ्टी 17,900 के स्तर को तोड़ दिया। शुरुआती तेजी के बाद, विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली के बीच अधिकांश ट्रेड के लिए बाजारों में दबाव रहा। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5 जनवरी को 1,449.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अगर आप भी किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX
Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।