Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Wrap-Up: सप्ताह के अंत में भारतीय बाजार ने प्राप्त की लगभग 1.5% की बढ़त

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 27 May 2023 02:37 PM (IST)

    बीता सप्ताह शेयर बाजार निवेशको के लिए अच्छा रहा। स्टॉक मार्केट में लगभग 1.5% की बढ़त के साथ बंद हुए। रूस में किए जाने वाले इंजीनियरिंग सामानों के निर्यात में 11 गुना बढ़ोतरी की खबरों के बीच घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली।

    Hero Image
    Weekly Wrap Up At the end of the week the Indian market gained about 1 and half percent

    नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क: बीता सप्ताह भारतीय बाजार के लिए काफी अच्छा रहा। भारतीय बाजार लगभग 1.5% की बढ़त के साथ बंद हुए। सप्ताह के अंत में Sensex 62,500 के आंकड़े तक पहुंचा, तो वही Nifty 18,450 के आंकड़े पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे सकल घरेलू उत्पादन के अच्छे आंकड़े आने की संभावना थी। इसके अतिरिक्त चौथी तिमाही की अच्छी अर्निंग रिपोर्ट भी बड़ा कारण है।

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- http://bit.ly/3KMHqZW

    सप्ताह की शुरूआत में engineering export promotion council के द्वारा जारी रिपोर्ट जिसमें रूस में किए जाने वाले इंजीनियरिंग सामानों के निर्यात में 11 गुना बढ़ोतरी की खबरों के बीच घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली। हालांकि अमेरिका और चीन के बाजारों की हालत खस्ता रही।

    भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक आर्टिकल जिसमें देश की विकास दर में निजी क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान, ग्रामीण क्षेत्र में मांग व उत्पादन को लेकर सकारात्मक परिणाम की बातों के कारण निवेशकों के बीच उत्साह बना रहा। साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी इकोनॉमिक रिव्यू ने भी घरेलू क्षेत्र में घरेलू मांग में बढ़ोतरी की बात कही, जो कि बाजार में आने वाली तेजी के पीछे का प्रमुख कारण थी।

    हालांकि वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक और रिपोर्ट जिसमें विकास में कम जोखिम व मंदी में अधिक जोखिम की बात कही गयी, के कारण निवेशकों में निराशा का भाव भी देखने को मिला। इस रिपोर्ट के अनुसार रियल एस्टेट व क्रिएशन कैपेसिटी में निवेश के बढ़ने की भी बात कही गयी है, साथ ही यह रिपोर्ट उपभोक्ता में एक निश्चित विकास दर की भी बात करता है। ट्रेडर्स पर कॉमर्स व इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल के कथन का भी सकारात्मक असर दिखाई दिया, जिसमें उन्होंने देश के मजबूत फॉरेन एक्सचेंज होने की बात कही थी।

    बाजार के आखिरी दिन की रैली ने बाजार को सप्ताह के अंत में एक अच्छा लाभ प्रदान किया। निवेशकों ने अच्छे मानसून की खबरों का भी खुले हाथों से स्वागत किया। इस साल देश में जून-सितम्बर सीजन में लगभग 96 फीसदी बारिश होने की सम्भावना है, जो कि बाजार के लिए अच्छा संकेत है। साथ ही विदेशी निवेशक भी भारतीय बाजार में निवेश को लेकर उत्साहित हैं। जिसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा कि Sensex 100,000 प्वाइंट के स्तर को छू सकेगा।

    अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो 5paisa एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन्वेस्टिंग न तो सिर्फ ईजी पर रिवॉर्डिंग भी है। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/3KMHqZW

     

    comedy show banner
    comedy show banner