Stock Market Today: शेयर बाजार में टूटा गिरावट का सिलसिला, बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे सेंसेक्स और निफ्टी
Stock Market Today भारत के बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। सुबह 915 बजे तक निफ्टी50 0.23 फीसदी बढ़कर 23079.6 अंक पर था। वहीं बीएसई सेंसेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर 76046.42 पर पहुंच गया। मंगलवार को दोनों बेंचमार्क में लगभग 1.5% की गिरावट आई और यह 6 जून के बाद के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। मंगलवार को सेंसेक्स 1200 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था। इसकी वजह नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर अनिश्चितता और कंपनियों के तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजे थे। हालांकि, बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में कुछ रिकवरी दिखी।
भारत के बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। सुबह 9:15 बजे तक निफ्टी50 0.23 फीसदी बढ़कर 23,079.6 अंक पर था। वहीं बीएसई सेंसेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर 76,046.42 पर पहुंच गया। मंगलवार को दोनों बेंचमार्क में लगभग 1.5% की गिरावट आई और यह 6 जून के बाद के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।
भारतीय बाजारों में अस्थिरता अगस्त की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक हो गई। 27 सितंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई से निफ्टी लगभग 12 फीसदी नीचे है। 13 प्रमुख क्षेत्रों में से आठ खुले में मामूली बढ़त पर थे। व्यापक, अधिक घरेलू स्तर पर केंद्रित स्मॉलकैप और मिडकैप में 0.5 फीसदी और 0.2 फीसदी की गिरावट आई।
सेंसेक्स पैक 30 के इन्फोसिस, सन फार्मास्युटिकल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस हरे निशान में हैं। वहीं जोमैटो, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील और अदाणी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों में टोक्यो और सियोल हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को रात भर के सौदों में वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत बढ़कर 79.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5,920.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1,235.08 अंक गिरकर 75,838.36 पर और एनएसई निफ्टी 320.10 अंक गिरकर 23,024.65 पर बंद हुआ।
बुधवार को सुबह के कारोबार में रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, क्योंकि सकारात्मक घरेलू इक्विटी से मिलने वाला समर्थन वैश्विक अनिश्चितताओं के दबाव से कम हो गया, जिससे निवेशकों ने सतर्कता का रास्ता अपनाया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में समग्र अनिश्चितता मुद्राओं और वस्तुओं दोनों पर दबाव बना रही है, जिससे निवेशक चिंतित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।