Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Wrap-Up: सप्ताह के अंत में 2.5% की बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 03:47 PM (IST)

    भारतीय बाजार लगातार दो दिन की गिरावट के बाद सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। यह तब हुआ जब दुनिया के लीडर्स ने बैंकिंग क्षेत्र में आए भ्रम को रोकने के लिए कदम उठाए जिससे कुछ आशंकाओं को कम करने में मदद मिली।

    Hero Image
    Stock Market Weekly Wrap Up 27 March to 31 March

    नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। लगातार तीन सप्ताह तक गिरने के बाद, भारतीय इक्विटी बेंचमार्क बीते सप्ताह 2.5% की बढ़त के साथ समाप्त हुआ। इसकी वजह ट्रेडर्स को हाल के नुकसान के बाद वैल्यू डील मिली। सप्ताह के दौरान, निफ्टी 2.45% बढ़कर 17,359.75 पर पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स 2.55% बढ़कर 58,991.52 पर पहुंच गया। आइए, बीते पूरे सप्ताह की बात करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    भारतीय बाजार लगातार दो दिन की गिरावट के बाद सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। यह तब हुआ, जब दुनिया के लीडर्स ने बैंकिंग क्षेत्र में आए भ्रम को रोकने के लिए कदम उठाए, जिससे कुछ आशंकाओं को कम करने में मदद मिली। साथ ही, विदेशी धन की आमद ने घरेलू निवेशकों के मूड को अच्छा किया। इस महीने विदेशी खरीदारों ने भारतीय शेयरों में 7,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह ज्यादातर इसलिए हुआ, क्योंकि अमेरिका स्थित GQG पार्टनर्स ने अडानी समूह की कंपनियों में निवेश किया।

    मंगलवार को भारतीय बाजार कम गिरावट के साथ बंद हुआ, क्योंकि बुधवार को F&O के एक्सपायर होने से पहले लोग सतर्कता बरत रहे थे। वैसे बाजार को अच्छी शुरुआत मिली, क्योंकि ट्रेडर्स को SBI रिसर्च के लेटेस्ट Ecowrap रिपोर्ट से खुशी मिली। इस रिपोर्ट ने कहा Reserve Bank of India (RBI) ब्याज दर बढ़ाना बंद कर सकती है, जो अभी 6.5% रेपो रेट है। मोनेट्री पॉलिसी की अगली बैठक अप्रैल 2023 के पहले सप्ताह में होगी।

    बुधवार भारतीय बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया। Nifty और Sensex क्रमश: 17,050 और 57,950 के अंक से ऊपर पहुंच गए। विदेशी फंडों के आने से ट्रेडर्स का सेंटिमेंट्स बढ़ा। स्टॉक मार्केट के डेटा के अनुसार Foreign Portfolio Investors (FPIs) मंगलवार को 1,531.13 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

    गुरुवार को भारतीय बाजार राम नवमी की छुट्टी की वजह से बंद रहा।

    शुक्रवार वित्तीय वर्ष 2023 का आखिरी दिन था। बाजार सकारात्मक नोट के साथ बंद हुआ, जहां ट्रेडर्स को अच्छे डील मिले। बैंकिंग इंडस्ट्री के बारे में कोई बड़ी बुरी खबर नहीं आई और इस चीज ने निवेशकों में आत्मविश्वास पैदा किया। सेशन के दौरान इंडेक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया जो अमेरिकी बाजारों के रातों-रात के प्रदर्शन के अनुरूप था।

    अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।