Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Weekly Wrap-Up: 2% की गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय बाजार

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 07:45 PM (IST)

    इस सप्ताह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के Industrial Production Growth की दर जनवरी में 4.7% से बढ़कर 5.2% तक पहुंच गई। इसके बाद भी बाजार पर इसका असर नहीं हुआ। देश का Consumer Price Index (CPI) फरवरी महीने के रिजर्व बैंक के टॉलरेंस लेवस से ऊपर रहा।

    Hero Image
    Stock Market Weekly Wrap Up 13 March to 17 March

    नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। यह सप्ताह भारतीय बाजार के लिए मुश्किलों भरा रहा। सभी सूचकांकों ने लगभग 2% की गिरावट दर्ज की। इस गिरावट के पीछे की मुख्य वजह सिलिकॉन वैली बैंक क्राइसिस रहा। सप्ताह की शुरूआत से ही Nifty और Sensex ने गिरावट दर्ज की। एक तरफ Nifty जहां 1.8% की गिरावट के साथ 17100.05 पर बंद हुआ तो वहीं Sensex 1.94% की गिरावट दर्ज करते हुए 57,989.9 के आंकड़े पर पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

    देश के Industrial Production Growth की दर जनवरी में 4.7% से बढ़कर 5.2% तक पहुंच गई। इसके बाद भी बाजार पर इसका असर नहीं हुआ। देश का Consumer Price Index (CPI) भी फरवरी महीने के रिजर्व बैंक के टॉलरेंस लेवस से ऊपर ही रहा।

    बता दें कि फरवरी में यह आंकड़ा जनवरी के 6.5% के आंकड़े से गिरकर 6.4% तक पहुंच गया। इसके अतिरिक्त Wholesale Price Index (WPI) भी 4.73% से गिरकर 3.85% पर पहुंच गया।

    इन सभी आंकड़ों के बाद भी सप्ताह के आखिरी के दो दिन बाजार की हालत में थोड़ा सुधार हुआ और निवेशकों ने फंडामेंटली मजबूत स्टॉक्स में निवेश किया। तो वहीं वैश्विक स्तर पर बैंकों के सुधार के लिए Credit Suisse ने 54 बिलियन डॉलर के लोन लेने की घोषणा की है।

    अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।