भारतीय शेयर बाजार में आज रहा रिकवरी का मौहाल, Vijaya समेत ये बने आज के टॉप गेनर
Stock Market Today’s Performance आज 8 अप्रैल मंगलवार को शेयर बाजार में रिकवरी का मौहाल बना रहा। शेयर बाजार की प्री ओपन से ही सुनहरी शुरुआत देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 1089 अंक चढ़कर 74227 पर क्लोज हुआ है। वहीं निफ्टी में भी पूरे दिन हरियाली रही है। एनएसई निफ्टी 374 अंक उछलकर 22535 पर बंद हुआ है। हालांकि कल भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर ट्रेड करते रहे। बाजार के मुख्य इंडेक्स में हरियाली देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 1089 अंक चढ़कर 74,227 पर क्लोज हुआ है। वहीं निफ्टी में भी पूरे दिन हरियाली रही है। एनएसई निफ्टी 374 अंक उछलकर 22,535 पर बंद हुआ है।
आज एशियाई मार्केट में भी सुबह से रौनक छाई हुई थी। इसके अलावा गिफ्ट निफ्टी से भी पॉजिटिव संकेत देखने को मिले हैं।
आज ये रहें टॉप गेनर्स और लूजर्स?
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी पूरे दिन खरीदारी का माहौल रहा। निफ्टी में Sillymonks, Keyfinserv, Tecilchem, Onepoint और Binaniind टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही kananiind, Dcmfinserv, Delhivery, Precot और Wipl टॉप लूजर्स बन गए हैं।
बीएसई सेंसेक्स टॉप गेनर्स और लूजर्स- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रिकवरी का मौहाल दिखाई दे रहा है। बीएसई सेंसेक्स में Vijaya, Zeel, Tdpowersys, Paradeep और ICIL टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं Delhivery, JSWHL, 3600NE, Sardaren, IGL आज के टॉप लूजर बन चुके हैं।
निफ्टी सेक्टर्स- एनएसई निफ्टी में आज मीडिया सेक्टर सबसे टॉप पर बना रहा। इसके साथ ही फाइनेशियल सर्विस, PSU बैंक, Realty से्क्टर में खरीदारी रही। इन सभी सेक्टर में लगभग 2 फीसदी या इससे ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं मिड कैप और स्मॉल कैप में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है।
कल कैसा रहा शेयर बाजार?
कल यानी 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में जमकर बिकवाली हुई थी। कल प्री ओपन में शेयर बाजार बीएसई सेंसेक्स 4000 अंक तक लुढ़क चुका था। वहीं एनएसई निफ्टी 11,00 अंक तक गिरा था। कल बीएसई सेंसेक्स 2226 अंक गिरकर 73,137 पर क्लोज हुआ है। वहीं एनएसई निफ्टी 742 अंक लुढ़ककर 22,161 पर बंद हुआ है।
कल क्यों हुई शेयर बाजार में बिकवाली?
कल भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का मुख्य कारण डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को माना जा रहा था। हालांकि इसके कई और कारण भी मानें गए है। जैसे ग्लोबल मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर भारतीय शेयर बाजार में हुआ। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी अमेरिकी टैरिफ का अभी और असर देखने को मिल सकता है।
वहीं तिमाही चौथी के रिजल्ट से भी निवेशक चिंता में दिखाई दिए। वहीं निवेशक सुरक्षित प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रहे थे।
यह भी पढ़ें:- Share Market Crash: एक झटके में निवेशकों के उड़े 20 लाख करोड़, क्या है बाजार के गिरने के 5 बड़े कारण?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।