Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, 1100 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी मजबूत शुरुआत
Stock Market Today Update इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुले है। बाजार के मुख्य इंडेक्स में हरियाली देखी जा रही है। आज भारतीय शेयर बाजार रिकवरी के मूड में दिखाई दे रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 1100 अंक की मजबूती के साथ खुले है। अभी ये 74324 पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं कल शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई थी।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज 8 अप्रैल को शेयर बाजार में हरियाली देखी जा रही है। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today Update) की मजबूत शुरुआत हुई है। अभी लिखते समय बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1100 अंक की मजबूती के साथ खुले है। ये 74,324 पर कारोबार कर रहे हैं। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) लगभग 400 अंक की उछाल के साथ 22,540 पर ट्रेड कर रहा है।
मेटल के स्टॉक में खरीदारी का मौहाल है। वहीं मिड कैप और स्मॉल कैप में भी अच्छी बढ़ोतरी आई है।
कौन बने टॉप गेनर्स और लूजर्स?
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स- आज 8 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के सेंसेक्स रिकवरी मूड पर है। बीएसई सेंसेक्स में Jindworld, Sequent, Vijaya, Cholahldng और Tdpowersys टॉप गेनर्स बन चुके हैं। वहीं JSWHL, Delhivery, Welcorp, Jalcorp Ltd और Sardaen टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी में Tecilchem, Keyfinserv, Shrenik, SMLT और Onepoint टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही Growwn 200, Abin-Ret, Msciindia, Kpc global और Mafang टॉप लूजर्स बन गए हैं।
विदेशी बाजार से मिले बढ़ोतरी के संकेत
अभी लिखते समय गिफ्ट निफ्टी 371 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22635 पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं अमेरिकी बाजार से मिले-जुले संकेत है और एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स में हरियाली छाई हुई है। विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं।
एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) की रौनक का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है।
इन सेक्टरों में आई रौनक
एनएसई निफ्टी के आज सभी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। सभी सेक्टर्स में से पीएसयू बैंक टॉप पर है। इसमें लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसके साथ ही आईटी, मीडिया और Realty सेक्टर में भी खरीदारी का मौहाल दिख रहा है। ये सभी लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
कल कैसा रहा शेयर बाजार?
कल यानी 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में जमकर बिकवाली हुई थी। कल प्री ओपन में शेयर बाजार बीएसई सेंसेक्स 4000 अंक तक लुढ़क चुका था। वहीं एनएसई निफ्टी 11,00 अंक तक गिरा था। कल बीएसई सेंसेक्स 2226 अंक गिरकर 73,137 पर क्लोज हुआ है। वहीं एनएसई निफ्टी 742 अंक लुढ़ककर 22,161 पर बंद हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।