Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार में हाहाकार, 2800 अंक लुढ़का सेंसेक्स, Trent समेत ये शेयर बने टॉप लूजर

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:34 AM (IST)

    Stock Market Today Update अमेरिका ने 2 अप्रैल की देर रात अमेरिकी टैरिफ का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही ग्लोबल मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है। एशियाई जापान कोरिया के बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई है। वहीं अमेरिकी बाजार का भी बुरा हाल है। आज 7 अप्रैल को शेयर बाजार का सेंसेक्स 2800 अंक गिर चुका है। निफ्टी में भी लगभग 911 अंक की गिरावट आई है।

    Hero Image
    Stock Market Crash: प्री ओपन में आई भारी बिकवाली

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ है। ये साफ है कि अमेरिकी टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला है। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। दोनों में ही भारी बिकवाली देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी लिखते समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगभग 2800 अंक गिरकर 72,500 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग 911 अंक लुढ़ककर 22,065 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं विदेशी बाजारों में भी अमेरिकी टैरिफ का असर देखने को मिला है।

    प्री-ओपन मार्केट में बीएसई सेंसेक्स 4000 अंक तक लुढ़का था। वहीं निफ्टी भी 11,00 अंक तक गिरा था। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए थे। अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 930 अंक गिरकर 75364 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी भी 345 अंक टूटकर 22904 पर बंद हुआ था.

    विदेशी बाजारों में मचा हड़कंप

    अमेरिकी टैरिफ से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था में हड़कंप मचा हुआ है। एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स भारी बिकवाली के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं अमेरिकी बाजार में भी बिकवाली जारी है। 2 अप्रैल की देर रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान किया था। अमेरिका ने भारत में 26 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है। भारत समेत देश के कई बड़े देशों में अमेरिकी टैरिफ लगाया गया है। जिसका प्रभाव शेयर बाजारों में देखने को मिल रहा है।

    जभी भी अर्थव्यवस्था डगमगाती है, तो ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेशों की ओर बढ़ते हैं। यही कारण है कि ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं।

    टॉप गेनर्स और लूजर्स

    अभी लिखते समय बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में ही भारी बिकवाली देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स में अभी लिखते समय Suryalaxmi, 08MPD, Lastmile, Umesltd, Modthread टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं Trent, Sunflag, Edelweiss, Lloyosme, Kscl टॉप लूजर्स बन चुके हैं।

    एनएसई निफ्टी में भी बिकवाली जारी है। एनएसई निफ्टी में Sintercom, Wipl, ICDS Ltd, Keeplearn और Tntele टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही Siemens, Abin-rei, Precot, Iris-re और Trent टॉप लूजर्स बन चुके हैं।

    Tata का Trent शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में टॉप लूजर बना हुआ है।

    इसके अलावा आज निफ्टी में मेटल सेक्टर में 7 फीसदी की गिरावट देखी गई गई है। वहीं आईटी, मीडिया और ऑटो में भी 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इस समय मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा कमजोर नजर आ रहे हैं।