Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी में हुई कमजोर शुरुआत, क्या अमेरिकी टैरिफ का दिख रहा है प्रभाव ?
Stock Market Today आज 28 मार्च को शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई है। बाजार में लगातार हलचल जारी है। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हल्की बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार में अमेरिका टैरिफ का प्रभाव इतना नहीं दिख रहा है। कल 27 मार्च को शेयर बाजार अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुआ था।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में सपाट शुरुआत हुई है। शेयर बाजार में लगातार हलचल दिख रही है। अभी लिखते समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 77,509 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज हरे निशान पर बने हुए हैं। एनएसई निफ्टी 6 अंक बढ़कर 23,598 पर कारोबार कर रहा है।
आज स्मॉल कैप और मिड कैप में अच्छी बढ़ोतरी दिख रही है।
कौन बने आज के टॉप गैनर्स और लूजर्स?
शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लगातार हलचल जारी है। बीएसई सेंसेक्स में Spectrum, seasonst, sainik, pasuspg और euroled टॉप गैनर बन गए हैं। इसके साथ ही cargotrans, yashinno, spenta, 11MPD और Inlease टॉप लूजर बन चुके हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी लगातार हलचल हो रही है। एनएसई निफ्टी mid150, SMLT, BSE, NECC और MBLINFRA टॉप गैनर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा Tecilchem, garfibres, Afgislong, Iris-re और IOB टॉप लूजर बन गए हैं।
एनएसई सेक्टर में कैसा हो रहा कारोबार ?
अभी लिखते समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में FMCG हरे निशान पर दिख रहा है। ये अभी 1.39 बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा आईटी, फार्मा, ऑटो सेक्टर में बिकवाली जारी है। इनमें लगभग 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की जारी है।
विदेशी बाजार में हलचल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ घोषणा के बाद, अमेरिकी बाजार में हलचल है।अमेरिकी बाजार के सभी इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिफ्ट निफ्टी में सामान्य गिरावट है। अभी लिखते समय गिफ्ट निफ्टी 32 अंक गिरकर 23,745.30 पर ट्रेड कर रहा है।
कल कैसा रहा शेयर बाजार
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे। जबकि आज शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान पर खुले थे। बीएसई सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 77,606 पर क्लोज हुए हैं। वहीं एनएसई निफ्टी में बढ़ोतरी देखी जा रही है। एनएसई निफ्टी 105 अंक बढ़कर 23,591 पर बंद हुए हैं।
अमेरिकी टैरिफ से हुआ ऑटो सेक्टर प्रभावित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप ने ऑटो सेक्टर के लिए 25 फीसदी टैरिफ घोषणा की थी। जिसका असर एनएसई निफ्टी के ऑटो सेक्टर में देखने को मिला है। निफ्टी में ऑटो सेक्टर में आज भी बिकवाली जारी है। टाटा मोटर, महिंद्रा और आयशर मोटर, सोना BLW और संवर्धन मदरसन के निर्यात पर असर देखने को मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।