Stock Market Today: शेयर बाजार में लगातार हलचल जारी, सेंसेक्स 50 अंक उछला, निफ्टी में भी हल्की बढ़त
Stock Market Today SENSEX and Nifty 19 मार्च को शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरू हुए हैं। हालांकि बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में लगातार हलचल देखी जा रही है। अभी लिखते समय बीएसई सेंसेक्स लगभग 50 अंक उछलकर 75300 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी लगभग 15 अंक बढ़कर 22830 पर कारोबार कर रहा है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी 19 मार्च मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market Today) हल्की बढ़त के साथ शुरू हुए हैं। हालांकि बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में लगातार हलचल देखी जा रही है। अभी लिखते समय बीएसई सेंसेक्स लगभग 50 अंक उछलकर 75,300 पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में भी हलचल है। निफ्टी ने आज सपाट शुरुआत की है। एनएसई निफ्टी लगभग 15 अंक बढ़कर 22,830 पर कारोबार कर रहा है।
आज के टॉप गैनर और लूजर
आज 19 मार्च को शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है। एनएसई निफ्टी में टाटा स्टील, JSW स्टील, इंडसइंड बैंक, BPCL और NTPC आज कें टॉप गैनर बन गए हैं। इसके साथ ही TCS, HCL Tech, इंफोसिस, Wipro और टेक महिंद्रा टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
530 शेयर वाले बीएसई सेंसेक्स भी हल्की बढ़त के साथ शुरू हुआ है। लेकिन इसमें लगातार हलचल देखने को मिल रही है। आज बीएसई सेंसेक्स में Fusion, Grinfra, mahlife, Nslnisp और balramchin टॉप गैनर बन गए हैं। इसके अलावा Mastek, persisent, LTM, Craftsman, Coforge टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Stock Market Updates: विदेशी बाजारों से मिला-जुला संकेत
आज 19 मार्च को विदेशी बाजारों से मिले-जुले संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में निक्केई पॉजिटिव ट्रेड कर रहा है। वहीं अमेरिका की फेडरल मीटिंग से पहले ही अमेरिकी बाजार सुस्त दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही अभी लिखते समय, गिफ्ट निफ्टी में सपाट कारोबार दिख रहा है। गिफ्ट निफ्टी 57 अंक बढ़कर 22,953 पर ट्रेड कर रहा है।
18 मार्च को हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार
इससे पहले 18 मार्च, मंगलवार को शेयर बाजार तूफानी तेजी के साथ बंद हुए थे। कल यानी 8 मार्च को स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी भारी बढ़त देखी गई थी। 30 कंपनी वाली बीएसई सेंसेक्स 1131 अंक उछलकर 75,301 पर क्लोज हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गई। एनएसई निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22,834 पर बंद हुआ है।
इंडसइंड बैंक बना टॉप गैनर
11 मार्च से इंडसइंड बैंक चर्चा में है। क्योंकि इस दिन बैंक के शेयर में 27 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद से ही सभी का ध्यान इंडसइंड बैंक के शेयर की तरफ था। हालांकि हाल ही में दिए गए आरबीआई के बयान के बाद इंडसइंड बैंक के शेयर फिर से रिकवर होने लगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।