Stock Market: शेयर बाजार में छाई रही रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में आई बढ़ोतरी
Stock Market Today performance आज 27 मार्च गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए हैं। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। आज बाजार की लाल निशान पर शुरुआत हुई। लेकिन बाजार ने 1 घंटे के दौरान ही अच्छी रिकवरी कर ली थी। वहीं कल शेयर बाजार में बिकवाली दर्ज की गई थी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए है। जबकि आज शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान पर खुले थे। बीएसई सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 77,606 पर क्लोज हुए हैं। वहीं एनएसई निफ्टी में बढ़ोतरी देखी जा रही है। एनएसई निफ्टी 105 अंक बढ़कर 23,591 पर बंद हुए हैं।
ये है आज के टॉप गैनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुरुआत में कमजोरी के साथ खुले थे। हालांकि स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स ने एक घंटे के अंदर ही अच्छी खासी रिकवरी कर ली थी। आज बीएसई सेंसेक्स में Mblinfra, yashinno, sourcentral, jindworld, aurionpro और Bfutilitie टॉप गैनर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। वहीं Naps global, Iisl, CGCL, DLCL और Ndleventure टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
इसके अलावा एनएसई निफ्टी भी हरे निशान पर क्लोज हुए हैं। एनएसई निफ्टी में Jindworld, aurionpro, Mblinfra, BEML और Bfutilitie टॉप गैनर बन गए हैं। वहीं iris-re, cgcl, ndlventure, sanginita और balajee टॉप लूजर बन चुके हैं।
राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप ने टैरिफ घोषणा की है। जिसका असर एनएसई निफ्टी के ऑटो सेक्टर में देखने को मिला है। निफ्टी में ऑटो सेक्टर में 1.04 फीसदी बिकवाली हुई है। इसके अलावा फार्मा के शेयर भी लगभग 1 फीसदी तक गिरे हैं।
कंपनियों पर क्या हुआ असर?
टाटा मोटर, महिंद्रा और आयशर मोटर, सोना BLW और संवर्धन मदरसन के निर्यात पर असर देखने को मिल सकता है।
आयशर मोटर- आयशर मोटर के रोयल ईनफिड अमेरिका में निर्यात की जाती है।
संवर्धन मदरसन- इस कंपनी का निर्यात भी सबसे ज्यादा अमेरिका और यूरोप में होता है। ये कंपनी tesla और ford ज्यादातर अमेरिका को बेचती है। वहीं सोना BLW भी अपने ऑटो सेक्टर बाजार का विस्तार करने की कोशिश कर रही है। इनमें चीन, जापान और साउथ कोरिया शामिल हैं।
टाटा मोटर- टाटा मोटर सीधे तौर पर अमेरिका में निर्यात नहीं करता है। इसकी सब्सेडरी jaguar land rover (JLR) अमेरिका बाजार में निर्यात करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेएलआर अमेरिका मे 4 लाख गाड़िया निर्यात करती है। अमेरिका में वे सबसे ज्यादा निर्यात करती है। इसमें भी 25 फीसदी टैरिफ लगेगा।
शेयर बाजार कल हुई बिकवाली
इससे पहले 27 मार्च बुधवार को स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी। जिसके बाद स्टॉक मार्केट में लगातार हलचल देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 728 अंक गिरकर 77,288 पर क्लोज हुए थे। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी गिरावट आई थी। एनएसई निफ्टी 181 अंक गिरकर 23,486 पर बंद हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।