ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले शेयर मार्केट में तेजी, कोटक महिंद्रा बैंक 10 फीसदी तक का उछाल
कोटक महिंद्रा बैंक विप्रो भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों ने निफ्टी में बढ़त की अगुआई की। कोटक महिंद्रा के अच्छे तिमाही नतीजों के बाद उसमें करीब 10 फीसदी का उछाल आया है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक एसबीआई लाइफ इन्फोसिस और टाटा मोटर्स में गिरावट दिखी। एनएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही जिसमें निफ्टी मीडिया निफ्टी रियल्टी सोमवार को सबसे ज्यादा चढ़े।

आईएएनएस, मुंबई। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को बढ़त के साथ खुले। अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखी। सुबह करीब 9.35 बजे सेंसेक्स करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 76,701.3 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी लगभग स्थिर 23,215.65 पर था।
कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों ने निफ्टी में बढ़त की अगुआई की। कोटक महिंद्रा के अच्छे तिमाही नतीजों के बाद उसमें करीब 10 फीसदी का उछाल आया है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई लाइफ, इन्फोसिस और टाटा मोटर्स में गिरावट दिखी। एनएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें निफ्टी मीडिया, निफ्टी रियल्टी सोमवार को सबसे ज्यादा चढ़े। शुरुआती कारोबार में निफ्टी मेटल और ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट आई।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार आज इंतजार के मूड में रहेंगे, क्योंकि आज ट्रंप 2.0 की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप की इमिग्रेशन और टैरिफ पॉलिसी पर दुनियाभर की नजर रहेगी। बाजार उनकी नीतियों का इंतजार करेगा और उसी हिसाब से प्रतिक्रिया देगा।'
इस बीच, वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर नवीनतम आईएमएफ रिपोर्ट में विकास में हालिया मंदी के बावजूद भारत के लिए 2025 और 2026 के लिए 6.5 प्रतिशत की ठोस वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। यह सकारात्मक है। विशेषज्ञों ने कहा, "इस सप्ताह तीसरी तिमाही के नतीजों की झड़ी लगी हुई है और बाजार इन नतीजों पर संख्याओं के अलावा, दृष्टिकोण और प्रबंधन की टिप्पणियों के आधार पर प्रतिक्रिया देगा।"
अमेरिका में आई थी जोरदार तेजी
अमेरिका में, शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी से उछाल आया, जिससे एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई, क्योंकि बाजार प्रतिभागी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी कर रहे हैं।
एक्सिस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अक्षय चिंचलकर ने कहा कि यह सप्ताह तेजड़ियों और मंदड़ियों दोनों को बराबर मौका दे सकता है। इसलिए यह हफ्ता काफी अहम है, क्योंकि इससे निफ्टी के आगे के रुझान का पता चलेगा। उन्होंने कहा, "इस बीच, स्मॉलकैप और मिडकैप बेंचमार्क शुक्रवार तक लगातार चार दिनों तक ऊपर रहे, जो 11 दिसंबर के बाद सबसे लंबी जीत का सिलसिला है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।