Move to Jagran APP

बीते सप्ताह की गिरावट के बाद निवेशकों को रहेगी मार्केट के सुधरने की उम्मीद

आने वाला सप्ताह भी बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है। आने वाले महीने में कई कंपनियों के macroeconomic डाटा जारी होंगे जो बाजार को प्रभावित करेंगे। ऑटो व सीमेंट के स्टॉक अपनी मासिक सेल के आंकड़े भी जारी करेंगे।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Sat, 01 Oct 2022 10:31 AM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 10:31 AM (IST)
बीते सप्ताह की गिरावट के बाद निवेशकों को रहेगी मार्केट के सुधरने की उम्मीद
Stock Market Out look for the next week, investors will expect the market to improve

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। बीता हुआ सप्ताह भारतीय बाजार के लिए चौंकाने वाला रहा। विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंको द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के कारण Nifty व Sensex ने 200 और 600 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की, जिसकी वजह से मंदी के हालात बनते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां Nifty 1.34% की गिरावट के साथ 17,094.35 के आंकड़े पर बंद हुआ तो वहीं Sensex 1.16% की गिरावट के साथ 57,426.92 के आंकड़े पर पहुंच गया।

loksabha election banner

आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

नए महीने की शुरूआत के साथ आने वाला सप्ताह भी बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है। आने वाले महीने में कई कंपनियों के macroeconomic डाटा जारी होंगे जो बाजार को प्रभावित करेंगे। साथ ही S&P Global Manufacturing के आंकड़े 3 अक्टूबर को जारी होंगे तो वहीं S&P Global Services PMI के आंकड़े 6 अक्टूबर को जारी होंगे, जिनसे बाजार के काफी ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त आने वाले सप्ताह की शुरूआत में ऑटो व सीमेंट के स्टॉक अपनी मासिक सेल के आंकड़ें जारी करेंगे।

कैपिटल मार्केट के अतिरिक्त प्राइमरी मार्केट भी काफी चर्चा में रहेगा। Electronics Mart India, 'Bajaj Electronics’ के नाम से अपना IPO ला रहा है, जिसका उद्देश्य 527 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त करना है। वहीं वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिका के इकोनॉमिक डाटा पर नजर रखेंगे। बता दें कि आने वाले सप्ताह में Nifty के 16500 पर सपोर्ट व 17500 रजिस्टेंस दिखाने की संभावना है।

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो 5paisa एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन्वेस्टिंग न तो सिर्फ ईजी पर रिवॉर्डिंग भी है। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.