Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Closing, 5 September: सप्ताह के पहले दिन बाजार की सतर्क शुरुआत, हरे निशान पर बंद हुए निफ्टी और सेंसेक्स

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 04:04 PM (IST)

    Stock Market Closing 5 September पिछले सप्ताह के कमजोर वैश्विक सूचकांकों के बावजूद आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 442 अंक बढ़कर 59245 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी में 126 अंकों की तेजी आई।

    Hero Image
    Stock Market Closing 5 September, Sensex jumps 443 points,

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने सतर्क शुरुआत की। बेंचमार्क सूचकांक आज के सत्र में लगभग 0.8% की बढ़त के साथ बंद हुए। सोमवार को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 442 अंक बढ़कर 59,245 पर पहुंच गया। निफ्टी 126 अंकों की तेजी आई और यह 17665 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, बैंक और रियल्टी में तेजी आई। बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया के शेयर पिछड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बेंचमार्क सूचकांक आज मजबूती के साथ खुले। दिन भर सभी क्षेत्रों में खरीदारी देखी गई। सोमवार को बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 392 अंक चढ़ गया।

    दुनिया के बाजारों का हाल

    वैश्विक शेयर बाजार सोमवार को कमजोर रहे। यूरोप को रूसी गैस आपूर्ति पर नए दबाव का सामना करना पड़ रहा है। लंदन और फ्रैंकफर्ट निचले स्तर पर खुले। टोक्यो, हांगकांग और दक्षिण कोरिया गिरे, जबकि शंघाई में अच्छा कारोबार हुआ। तेल की कीमतें 2 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल से अधिक बढ़ीं, जबकि यूरो में गिरावट आई।

    टॉप लूजर्स और गेनर्स

    आज दिन भर के कारोबार में निफ्टी पैक में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, आईटीसी और सनफार्मा के शेयरों में तेजी देखी गई। जबकि नेस्ले इंडिया, बजाज-ऑटो, ब्रिटानिया, अल्ट्रा सीमेंट और आयशर मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक नुकसान हुआ।

    मजबूत हुआ रुपया

    अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 79.79 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 79.79 (अनंतिम) पर बंद हुआ। हालांकि विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती ने रुपये के लाभ को सीमित कर दिया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया, ग्रीनबैक के मुकाबले 79.84 पर खुला। सत्र के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले इसने 79.79 का उच्चतम और 79.90 का न्यूनतम स्तर देखा। डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत को मापता है, 0.28 प्रतिशत बढ़कर 109.83 हो गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.75 प्रतिशत बढ़कर 95.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया। डॉलर में मजबूती जारी रहने से यूरो और पाउंड निचले स्तर पर खुले।