Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Closing: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव, एक फीसद गिरावट के साथ बंद हुए सूचकांक

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 04:55 PM (IST)

    Share Market Closing Updates सप्ताह के अंतिम कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वही ...और पढ़ें

    Hero Image
    Share Market Closing Updates, See Sensex Nifty Stock Market Updates

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सत्र में बिकवाली के दबाव और एशियाई बाजारों में मंदी के रुख की वजह से शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 398.18 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,527.10 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 502.3 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 57,422.98 अंक पर आ गया। वहीं, व्यापक एनएसई निफ्टी 131.85 अंक या 0.77 प्रतिशत गिरकर 16,945.05 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दिन की शुरुआत में भी यही हाल देखने को मिला था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 123.03 अंकों की गिरावट के साथ 57,802.25 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 61.1 अंक गिरकर 17,015.80 पर आ गया था।

     

    इन शेयरों की रही डिमांड

    टॉप गेनर शेयरों की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और विप्रो के शेयर रहें, जबकि बजाज फिनसर्व सबसे अधिक 3.81 प्रतिशत गिरा। इसके बाद बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एसबीआई, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाइटन की सबसे कम डिमांड रही। 

    विदेशी बाजार का रुख 

    सियोल, जापान, शंघाई और हांगकांग के स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में थे। वहीं, अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को एक दिन की राहत के बाद 995.01 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की।

    फिर गिरा रुपया 

    अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट के साथ 82.44 पर बंद हुआ। वहीं, सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 82.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था।

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के पलटाव के कारण स्थानीय इकाई 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.32 पर खुली। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने 82.20 के उच्च और 82.49 के निचले स्तर को छुआ।