Stock Market Update: अस्थिर कारोबार में बाजार निचले स्तर पर बंद, लाल निशान पर ज्यादातर सूचकांक
आंकड़े बताते हैं कि 2022-23 में केंद्र का राजकोषीय घाटा जीडीपी के 6.4 प्रतिशत तक सीमित हो गया जो वित्त वर्ष 22 में 6.71 प्रतिशत था। उधर लेखा महानियंत्रक (CGA) ने बताया है कि 2022-23 में राजकोषीय घाटा 1733131 करोड़ रुपये था।

मुंबई, बिजनेस डेस्क। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच बैंकिंग, धातु और ऊर्जा काउंटरों पर बिकवाली के चलते बृहस्पतिवार को शेयर बेंचमार्क के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में गिरावट के साथ बंद हुए। लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स193.70 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,428.54 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी 46.65 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 18,487.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक से, भारती एयरटेल 3.42 और कोटक महिंद्रा बैंक 3.31 प्रतिशत गिर गए।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति की शेयर आज फिसड्डी थे। टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि टोक्यो और शंघाई हरे रंग में बंद हुए। यूरोप के इक्विटी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 72.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध खरीदार बने रहे, क्योंकि उन्होंने बुधवार को 3,405.90 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे बढ़कर बंद
आर्थिक आंकड़ों के सकारात्मक रहने और निवेशकों का रुझान मजबूत होने से रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे की तेजी के साथ 82.42 (अनंतिम) पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.54 पर खुला और 82.42 (अनंतिम) पर बंद हुआ। दिन के दौरान, घरेलू इकाई ने 82.36 के इंट्रा-डे हाई और 82.54 के निचले स्तर को देखा।
बुधवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 82.75 पर बंद हुआ था। डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं की एक टोकरी के खिलाफ ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.20 प्रतिशत गिरकर 104.12 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.17 प्रतिशत बढ़कर 72.72 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।