शेयर बाजार में लौटी रौनक, 1310 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेज खरीदारी
Stock Market Today आज 11 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में रिकवरी का महौल रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1310 अंक चढ़कर 75157 पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 443 अंक उछलकर 22828 पर क्लोज हुआ है। इससे पहले 9 अप्रैल को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई थी। वहीं कल 10 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण स्टॉक मार्केट क्लोज रहें।
बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शेयर बाजार में रौनक बनी रही है। वहीं सुबह प्री-ओपन से ही बाजार की पॉजिटिव शुरुआत देखने को मिली थी। आज 11 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 1310 अंक उछलकर 75,157 पर क्लोज हुआ है। इसके अलावा निफ्टी भी खरीदारी का माहौल बना रहा। एनएसई निफ्टी 429 अंक चढ़कर 22,828 पर बंद हुआ है।
ट्रंप टैरिफ में 90 दिन की रोकथाम की खबर के बाद आज भारतीय बाजार में रौनक बनी रही । हालांकि विदेशी बाजार जैसे अमेरिकी शेयर बाजार और एशियाई बाजार में भारी बिकवाली देखी गई थी। हालांकि गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत मिल रहे थे।
ऐसा कहा सकता है कि विदेशी बाजारों का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को नहीं मिला है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स- बीएसई सेंसेक्स में 11 अप्रैल को Gravita, Inoxgreen, Aurionpro, sardaen और syrma टॉप गेनर्स बन गए हैं। वहीं muthootfin, icicigi, vakrangee, jyothylab और SFL टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
निफ्टी में कौन रहें गेनर्स और लूजर्स- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में Trejhara, camlinfine, goldiam, binaniind और Gravita टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही Rajtv, Orchasp, RVHL, Muthootfin और kesoramind टॉप लूजर्स बन गए हैं।
Muthootfin और jyothylab आज सुबह से टॉप लूजर्स की लिस्ट में बना रहा। बीएसई सेसेंक्स में Muthootfin के एक शेयर की कीमत 2017 रुपये है। इसके शेयर में आज 5 फीसदी की कमी आई है। निफ्टी में इसके एक शेयर की कीमत 2,015 रुपये है।
इसके अलावा jyothylab के शेयर की कीमत बीएसई सेंसेक्स में 367 रुपये प्रति शेयर है।
इन सेक्टर में रही खरीदारी
आज शेयर बाजार में रिकवरी का माहौल बनता दिखा। एनएसई निफ्टी के लगभग सभी सेक्टर में खरीदारी रही है। निफ्टी के मेटल सेक्टर सबसे आगे रहा। इसमें मार्केट क्लोज होते-होते 4.9 फीसदी की उछाल देखी गई है। इसके साथ ही फर्मा, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस के सेक्टर लगभग 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।