Share Market Today: शेयर बाजार की सुनहरी शुरुआत, 500 अंक उछला सेंसेक्स, बैंक सेक्टर सबसे आगे
Share Market today update इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई है। प्री-ओपन से ही बाजार में खरीदारी के संकेत मिल रहे थे। भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स खुलते ही 500 अंक से ज्यादा उछला है। सुबह 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स लगभग 500 अंक चढ़कर 78996 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 103 अंक उछलकर कर 23955 पर कारोबार कर रहा है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज 21 अप्रैल सोमवार के दिन भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है। अभी लिखते समय सुबह 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स लगभग 500 अंक चढ़कर 78,996 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 103 अंक उछलकर कर 23,955 पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि विदेशी शेयर बाजार से मिले-जुले संकेत मिल रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार के दो इंडेक्स ही हरे निशान पर क्लोज हुए हैं। इसके साथ ही एशियाई शेयर बाजार के कुछ इंडेक्स में ही हरियाली देखी गई थी। इसके साथ ही गिफ्ट निफ्टी में 21 अंक की मामूली गिरावट थी।
इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार के प्री-ओपन से अच्छे संकेत मिलते नजर आ रहे थे। सुबह 9.06 बजे प्री-ओपन के समय बीएसई सेंसेक्स 363 अंक उछलकर 78,916 पर खुलने के लिए तैयार थे। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी 133 अंक चढ़कर 23,985 पर खुले रहे थे।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य इंडेक्स में हरियाली छाई हुई है। बीएसई सेंसेक्स में Justdial, Senco, Gail, Yes bank, Five star टॉप गेनर्स बन गए हैं। इसके साथ ही MTNL, Salasar, Adani ports, Rallis, Avantifeed टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
एनएसई निफ्टी- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी Fusi-Re, Xelpmoc, Sambhaav, Bshsl, Hindmotors टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। वहीं Btml-Rei, Afil, Eurotexino, Shaily, Gatechdvr, Pktea अब तक के टॉप लूजर्स बन चुके हैं।
इससे पहले कैसा रहा बाजार?
इससे पहले यानी 17 अप्रैल को शेयर बाजार में तूफानी तेजी आई थी। 17 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स लगभग 1500 अंक चढ़कर 78,529 पर क्लोज हुआ था । एनएसई निफ्टी भी 400 अंक से ज्यादा उछल कर 23,850 पर बंद हुए। ये कह सकते हैं कि भारतीय शेयर बाजार से ट्रंप टैरिफ का असर अब कम होने लगा है। बाजार ने 17 अप्रैल को अच्छी रिकवरी कर बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।