भारतीय शेयर बाजारों में लौटी रौनक, खुलते ही 200 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स
Share Market todayइस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में रौनक फिर लौट आई है। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी खुलते ही हरे ...और पढ़ें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 25 अप्रैल को शेयर बाजार में हरियाली बनी हुई है। हालांकि कल बाजार में बिकवाली का माहौल बनता नजर आ रहा था। आज विदेशी बाजारों से भी अच्छे संकेत है। अमेरिकी और एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
अभी लिखते समय सुबह 9.18 बजे बीएसई सेंसेक्स 277 अंक उछलकर 80,081 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में खरीदारी का माहौल है। निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछलकर 24,350 पर ट्रेड कर रहा है।
हालांकि सुबह 9.47 बजे ही स्टॉक मार्केट ने फिर गिरना शुरू कर दिया है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में मामूली गिरावट देखी जा रही है। जिसमें लगातार बदलाव जारी है। निफ्टी में आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर में बिकवाली हो रही है।
कौन बने अब तक टॉप गेनर्स और लूजर्स?
सुबह 9.48 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में IEX, SBI Life, Nava, Navinflour, Gicre टॉप गेनर्स बन गए हैं। इसके साथ ही Kiocl, Cyient, Spandana, Icil, Rtnpower टॉप लूजर्स की लिस्ट में जुड़ चुके हैं।
इसके साथ ही सुबह 9.50 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में Lfic, Councodos, patintlog, lotuseye, repro, eldehsg टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही Indbank, Kiocl, Mindteck, Indowind, Nelco, Pocl टॉप लूजर्स बन चुके हैं।
कल भी रही थी बिकवाली
इससे पहले यानी 24 अप्रैल को शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा। हालांकि पिछले कुछ दिन बाजार में जमकर खरीदारी हो रही थी। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स में कल पूरे दिन बिकवाली जारी रही।
24 अप्रैल गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा गिरकर 79,801 पर बंद हुआ है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में लगभग 100 अंक गिरकर 24,246 पर क्लोज हुआ है। आज Realty सेक्टर सबसे ज्यादा टूटा है। इसमें लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।